Hindi

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT कॉलेज और इंजीनियरिंग ब्रांच

Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी होने पर है हर्षिता केजरीवाल को गर्व

अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अपने परिवार के बेहद करीब हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि उन्हें इस परिवार की बेटी होने पर गर्व है।

Image credits: Getty
Hindi

कॉलेज बैच मैट से हुई है हर्षिता केजरीवाल की शादी

इसी साल हर्षिता केजरीवाल की शादी अपने IIT दिल्ली कॉलेज बैच मैट संभव जैन के साथ हुई। बता दें कि हर्षिता अपने पिता की तरह ही पढाई-लिखाई में आगे रहने के साथ ही बहुत टैलेंटेड भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरविंद केजरीवाल की IIT JEE रैंक

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम रहे अरविंद केजरीवाल ने 1985 में IIT JEE पास कर ऑल इंडिया रैंक 563 हासिल की थी। जिसके बाद आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री ली।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल का UPSC में भी कमाल

उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस में भी कमाल दिखाया था और IRS ऑफिसर के रूप में देश की प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए थे। फिर समाज सेवा की ओर झुकाव ने उन्हें सीएम की कुर्सी तक पहुंचाया।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल भी पिता की तरह पढ़ाई में हमेशा रही आगे

पिता अरविंद केजरीवाल की तरह ही हर्षिता केजरीवाल भी बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में आगे रहीं हैं। उन्होंने 12वीं सीबीएसई बोर्ड में 96 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किये थे।

Image credits: social media
Hindi

12वीं बोर्ड में हर सब्जेक्ट में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स

हर्षिता केजरीवाल को 12वीं में हर सब्जेक्ट में 90% से अधिक मार्क्स मिले। फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री और इंग्लिश में 96, मैथ्स में 95 और कंप्यूटर साइंस में 94 प्रतिशत नंबर हासिल किये।

Image credits: social media
Hindi

क्या था हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक

हर्षिता केजरीवाल ने 2014 में जेईई-मेन परीक्षा में सफलता हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने जेईई एडवांस्ड भी क्लियर किया। जिसमें उन्हें ऑल इंडिया रैंक 3322 मिली थी। 

Image credits: Getty
Hindi

IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बी टेक की डिग्री

जेईई एडवांस्ड के बाद हर्षिता केजरीवाल ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया। उन्होंने यहां से केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से बी टेक की डिग्री ली। वह कॉलेज में टॉप स्टूडेंट्स में से रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मल्टी टैलेंटेड हैं हर्षिता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल सिर्फ पढ़ाई में ही आगे नहीं हैं। वह मल्टीटैलेंटेड हैं। एक ट्रेंड ओडिसी डांसर होने के साथ ही फ्रेंच भाषा भी वह फर्राटे के साथ बोल सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का करियर

हर्षिता ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप से ऐसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। हेल्थ ब्रांड बेसिल की को फाउंडर भी हैं। जॉब के बाद अब एंटरप्रेन्योरिशप में आगे बढ़ रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजनीति में हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता आम आदमी पार्टी को चुनावी कैंपेन के माध्यम से सपोर्ट करती नजर आती रही हैं। लेकिन उनका खुद का राजनीति में आने के ईरादे को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं है।

Image credits: social media

आप हैं IQ के मास्टर? इन 7 सवालों को सॉल्व कर चेक करें अपनी स्मार्टनेस

रिया डाबी ने 4 साल में पाई वो सफलता, जिसके लिए टीना डाबी को लगे 10 साल

चाणक्य नीति: इन 7 आदतों से आज ही बना लें दूरी, तभी मिलेगी सफलता

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजीत पवार, कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?