Hindi

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी होने पर है हर्षिता केजरीवाल को गर्व

अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अपने परिवार के बेहद करीब हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि उन्हें इस परिवार की बेटी होने पर गर्व है।

Image credits: Getty
Hindi

आम आदमी पार्टी की बड़ी सपोर्टर हैं हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता केजरीवाल अपने पिता अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी की बड़ी सपोर्टर हैं। वह अपने पिता की तरह ही पढाई-लिखाई में अव्वल होने के साथ ही काफी टैलेंटेड भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल की IIT JEE रैंक

अरविंद केजरीवाल पूर्व दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने 1985 में IIT JEE पास कर देश भर में 563वीं रैंक हासिल की थी।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल का UPSC में भी कमाल

उन्होंने यूपीएससी में भी अपना कमाल दिखाया था और IRS ऑफिसर के रूप में देश की प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए थे। फिर समाज सेवा की ओर उनके झुकाव ने उन्हें सीएम की कुर्सी तक पहुंचाया।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल भी पिता की तरह पढ़ाई में हमेशा रही अव्वल

हर्षिता केजरीवाल भी अपने पिता की तरह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में आगे रहीं। उन्होंने 12वीं बोर्ड में 96% मार्क्स स्कोर किये।

Image credits: social media
Hindi

12वीं बोर्ड में हर सब्जेक्ट में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स

हर्षिता को 12वीं बोर्ड में हर सब्जेक्ट में 90% से अधिक मार्क्स मिले। फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री और इंग्लिश में 96, मैथ्स में 95 और कंप्यूटर साइंस में 94 प्रतिशत नंबर हासिल किये।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक

हर्षिता केजरीवाल ने 2014 में जेईई-मेन में सफलता हासिल करने के बाद जेईई एडवांस्ड क्लियर किया और 3322 रैंक हासिल की। 

Image credits: Getty
Hindi

IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बी टेक की डिग्री

जेईई एडवांस्ड में सफल होने के बाद हर्षिता केजरीवाल ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बी टेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

मल्टी टैलेंटेड हैं हर्षिता

हर्षिता केजरीवाल सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में ही आगे नहीं हैं। वह एक मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी की मालकिन हैं। वह एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं और फ्रेंच भाषा फर्राटे के साथ बोल सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का करियर

फिलहाल हर्षिता गुरुग्राम की एक कंपनी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में ऐसोसिएट कंसल्टेंट हैं। वह हेल्थ ब्रांड बेसिल की को फाउंडर भी हैं। उनका ध्यान फिलहाल अपना करियर सेट करने पर है।

Image credits: social media
Hindi

राजनीति में हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता बीच-बीच में आम आदमी पार्टी को कैंपेन के माध्यम से सपोर्ट करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया हैंडल पर पिता अरविंद केजरीवाल के चुनावी अभियानों के वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Image credits: social media

आप हैं IQ के मास्टर? इन 7 सवालों को सॉल्व कर चेक करें अपनी स्मार्टनेस

रिया डाबी ने 4 साल में पाई वो सफलता, जिसके लिए टीना डाबी को लगे 10 साल

चाणक्य नीति: इन 7 आदतों से आज ही बना लें दूरी, तभी मिलेगी सफलता

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजीत पवार, कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?