Hindi

नीता अंबानी की फेवरेट साड़ी स्टाइलिस्ट डॉली जैन कौन हैं, कितनी है फीस?

Hindi

डॉली जैन सेलिब्रिटी साड़ृी ड्रैपिंग एक्सपर्ट

डॉली जैन, साड़ी पहनाने की दुनिया का वो नाम हैं जो साधारण काम को एक बेहतरीन कला में बदल चुकी हैं। कभी 7वीं में पढ़ाई छोड़ने वाली इस महिला ने साड़ी ड्रेपिंग को ग्लैमर और पहचान दी।

Image credits: social media
Hindi

डॉली जैन का कैसे शुरू हुआ साड़ी ड्रैपिंग का सफर?

बेंगलुरु की डॉली का सफर आसान नहीं था। सेहत खराब होने के चलते उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। शादी के बाद वो कोलकाता के एक पारंपरिक परिवार का हिस्सा बनीं, जहां रोज साड़ी पहनना जरूरी था।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी पहनाने की कला में ऐसे जगी डॉली जैन की रुचि

डॉली के अनुसार शुरुआत में साड़ी पहनने में उन्हें मजा नहीं आता। लेकिन धीरे-धीरे महसूस किया ये बहुत खास है। इसका फ्लो, स्टाइल सब अनोखा है। यहीं से साड़ी पहनाने की कला में रुचि जगी।

Image credits: social media
Hindi

सामाजिक आलोचना और संघर्ष का करना पड़ा सामना

डॉली के इस जुनून को लेकर समाज में खूब बातें हुईं।लोग कहते इससे पैसे कमाना तो दूर, यह एक फिजूल का काम है। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 18 साल की मेहनत के बाद इस कला को नई पहचान दी।

Image credits: social media
Hindi

डॉली जैन को आती है 357 तरह की साड़ी ड्रेपिंग तकनीक

डॉली ने 2011 में ‘फास्टेस्ट साड़ी ड्रेपर’ के रूप में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने 357 तरह की साड़ी ड्रेपिंग तकनीक सीखी हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट तक डॉली जैन के हुनर की दिवानी

नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट, और श्लोका मेहता जैसी हस्तियां उनके इस हुनर की दीवानी हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी परिवार के शादी समारोहों में हर जगह डॉली का टच

आलिया भट्ट की नेशनल अवॉर्ड समारोह की साड़ी हो या अंबानी परिवार के शादी समारोहों की शान, डॉली का टच हर जगह नजर आता है।

Image credits: social media
Hindi

कितना चार्ज करती हैं डॉली जैन?

डॉली की कला का हर कोई दीवाना है और उनकी फीस भी उसी स्तर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर साड़ी के लिए ₹35,000 से ₹2 लाख तक चार्ज करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सफलता की मिसाल हैं डॉली जैन्

डॉली जैन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि किसी काम को जुनून और मेहनत से किया जाए, तो कोई भी सीमा आपको रोक नहीं सकती। साड़ी जैसे साधारण परिधान को उन्होंने कला के स्तर पर पहुंचा दिया।

Image credits: social media

आप पार कर पाएंगे ये IQ चैलेंज? 7 ट्रिकी सवाल हल कर दिखाएं स्मार्टनेस

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

आप हैं IQ के मास्टर? इन 7 सवालों को सॉल्व कर चेक करें अपनी स्मार्टनेस

रिया डाबी ने 4 साल में पाई वो सफलता, जिसके लिए टीना डाबी को लगे 10 साल