फिजिक्स के लिए IIT छोड़ा, JEE टॉपर जिसने MIT से भरी रिसर्च की नई उड़ान
Education Dec 07 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
चित्रांग मुरदिया का IIT JEE टॉपर बनने का सफर
चित्रांग मुरदिया ने 2014 में JEE Advanced में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। 360 में से 334 मार्क्स ला कर देशभर में सुर्खियां बटोरीं और IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया।
Image credits: social media
Hindi
पढ़ाई के दौरान बदला पैशन
IIT बॉम्बे में पढ़ाई के दौरान चित्रांग को एहसास हुआ कि उनकी असली रुचि कंप्यूटर साइंस में नहीं, बल्कि फिजिक्स में है, खासकर क्वांटम थ्योरी में रिसर्च करने की।
Image credits: social media
Hindi
IIT छोड़ने का साहसिक फैसला
अपने पैशन को फॉलो करने के लिए उन्होंने IIT बॉम्बे छोड़ने का कठिन लेकिन साहसिक फैसला लिया। उनके इस कदम से दोस्त और परिवार हैरान थे।
Image credits: social media
Hindi
लोगों की आलोचना का करना पड़ा सामना
उनके फैसले को लेकर लोग कहते थे, "तुम लाखों की नौकरी छोड़ रहे हो। ये फैसला गलत है।" लेकिन चित्रांग ने इन बातों को नजरअंदाज किया।
Image credits: social media
Hindi
चित्रांग मुरदिया को MIT में मिला नया रास्ता
उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करते हुए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में दाखिला लिया। खास बात ये थी कि उन्हें यहां पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी मिली।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में की उच्च शिक्षा
MIT से फिजिक्स में बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद, चित्रांग मुरदिया ने 2023 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से अपनी पीएचडी पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
अब पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर हैं चित्रांग मुरदिया
चित्रांग फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर के रूप में काम कर रहे हैं और अपने रिसर्च के जरिए फिजिक्स में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सपनों को फॉलो करने की सीख देती है चित्रांग की सफलता
चित्रांग की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने दिल की सुनकर अपने सपनों के पीछे चलने की हिम्मत करते हैं। उनका मानना है, "सही दिशा और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।"