Hindi

IQ Test: यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल, जवाब देकर साबित करें आप हैं होशियार

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटव एग्जाम UPSC, SSC, BANK रीजनिंग, मैथ्स पजल, जीके, दिमागी पहेली सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पहेली: 1

ऐसा क्या है जिसे आप तोड़ सकते हैं, लेकिन बिना छुए?

(A) शीशा

(B) वादा

(C) कांच

(D) रोटी

Image credits: Getty
Hindi

गणित का सवाल: 2

किसी संख्या का 40% और 20 का योगफल 50 है। वह संख्या क्या है?

(A) 50

(B) 60

(C) 70

(D) 75

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन पहेली: 3

एक महिला ने कहा, "वह मेरे पति की मां का इकलौता बेटा है।" वह महिला उस व्यक्ति से कौन है?

(A) बेटी

(B) बहन

(C) पत्नी

(D) मां

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 4

किसी कोड में 'COW' को 'XLD' लिखा गया है, तो 'PEN' को कैसे लिखा जाएगा?

(A) MKO

(B) KMO

(C) KNL

(D) LKM

Image credits: Getty
Hindi

पहेली: 5

ऐसा क्या है जो आगे बढ़ने पर कभी पीछे नहीं आता?

(A) समय

(B) पानी

(C) हवा

(D) परछाई

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 6

अगर 5 × 3 + 2 = 17, तो 6 × 4 + 3 = ?

(A) 27

(B) 25

(C) 30

(D) 29

Image credits: Getty
Hindi

जीके: 7

वह कौन-सा फल है जिसमें बीज बाहर होते हैं?

(A) अनार

(B) केला

(C) स्ट्रॉबेरी

(D) पपीता

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) वादा

2 उत्तर: (B) 60

3 उत्तर: (C) पत्नी

4 उत्तर: (A) MKO

5 उत्तर: (A) समय

6 उत्तर: (D) 29

7 उत्तर: (C) स्ट्रॉबेरी

Image credits: Getty

फिजिक्स के लिए IIT छोड़ा, JEE टॉपर जिसने MIT से भरी रिसर्च की नई उड़ान

नीता अंबानी की फेवरेट साड़ी स्टाइलिस्ट डॉली जैन कौन हैं, कितनी है फीस?

आप पार कर पाएंगे ये IQ चैलेंज? 7 ट्रिकी सवाल हल कर दिखाएं स्मार्टनेस

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज