IQ Test: यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल, जवाब देकर साबित करें आप हैं होशियार
Education Dec 09 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटव एग्जाम UPSC, SSC, BANK रीजनिंग, मैथ्स पजल, जीके, दिमागी पहेली सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पहेली: 1
ऐसा क्या है जिसे आप तोड़ सकते हैं, लेकिन बिना छुए?
(A) शीशा
(B) वादा
(C) कांच
(D) रोटी
Image credits: Getty
Hindi
गणित का सवाल: 2
किसी संख्या का 40% और 20 का योगफल 50 है। वह संख्या क्या है?
(A) 50
(B) 60
(C) 70
(D) 75
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन पहेली: 3
एक महिला ने कहा, "वह मेरे पति की मां का इकलौता बेटा है।" वह महिला उस व्यक्ति से कौन है?
(A) बेटी
(B) बहन
(C) पत्नी
(D) मां
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग प्रश्न: 4
किसी कोड में 'COW' को 'XLD' लिखा गया है, तो 'PEN' को कैसे लिखा जाएगा?