Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं खान सर? कभी आर्मी अफसर बनना था सपना

Hindi

BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध प्रदर्शन में शामिल खान सर

 BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। उनके हेल्थ को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर दुआएं मांगी।

Image credits: social media
Hindi

खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ केस

पटना पुलिस ने खान सर के कोचिंग सेंटर पर FIR दर्ज की। आरोप है कि कोचिंग के सोशल मीडिया हैंडल से उनकी गिरफ्तारी का झूठा वीडियो शेयर किया गया। कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई।

Image credits: social media
Hindi

खान सर का मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध

खान सर का पूरा नाम फैसल खान है। उनका जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। उनके पिता ठेकेदार हैं और मां गृहिणी। उनके बड़े भाई भारतीय सेना में अधिकारी हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़े हैं खान सर

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की। 10वीं उन्होंने इंग्लिश मीडियम से और 12वीं हिंदी मीडियम स्कूल से पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

आर्मी में जाना चाहते थे खान सर

खान सर आर्मी में जाना चाहते थे इसलिए 8वीं कक्षा के बाद खान सर ने सैनिक स्कूल में दाखिले की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद पॉलिटेक्निक की तैयारी की, पर प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा।

Image credits: social media
Hindi

खान सर का एजुकेशन, डिग्रियां

खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएशन किया। साथ ही, भूगोल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

Image credits: Facebook
Hindi

खान सर के पढ़ाने की शुरुआत

उन्होंने केवल 6 छात्रों के छोटे से बैच से पढ़ाना शुरू किया था लेकिन उनकी अनोखी शिक्षण शैली के कारण छात्रों की संख्या बढ़ती गई और जल्द ही वे 150+ छात्रों को पढ़ाने लगे।

Image credits: social media
Hindi

यूट्यूब चैनल की सफलता, 23.9 मिलियन सब्सक्राइब

अप्रैल 2019 में उन्होंने 'Khan GS Research Centre' यूट्यूब चैनल शुरू किया। चैनल देशभर में मशहूर हुआ। एक महीने में 10 लाख सब्सक्राइबर जुड़े। वर्तमान में 23.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

खान सर का कोचिंग सेंटर पटना के अलावा दिल्ली में भी

पटना में उनकी कोचिंग मुसल्लहपुर हाट में है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में भी कोचिंग सेंटर शुरू किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

खान सर का एजुकेशनल ऐप और डिजिटल सफर

2020 में उन्होंने 'Khan Sir Official' नामक ऐप लॉन्च किया, जो Google Play Store पर उपलब्ध है। यह छात्रों को उनके एजुकेशनल कंटेंट तक डिजिटल पहुंच देता है।

Image credits: Facebook

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज

IQ Test: यहां हैं 7 ट्रिकी सवाल, जवाब देकर साबित करें आप हैं होशियार

फिजिक्स के लिए IIT छोड़ा, JEE टॉपर जिसने MIT से भरी रिसर्च की नई उड़ान

नीता अंबानी की फेवरेट साड़ी स्टाइलिस्ट डॉली जैन कौन हैं, कितनी है फीस?