Delhi University Enterance Exam 2023: यूजी-पीजी के लिए जल्द शुरू होगा एडमीशन प्रोसेस, लॉन्च होगा अलग-अलग CSAS पोर्टल

Delhi University Enterance Exam 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रोसेस जल्द शुरू किया जाएगा। डीयू यूजी और पीजी के लिए दो सीएसएएस पोर्टल लॉन्च करेगी। डीयू पीजी प्रवेश 2023 इस वर्ष पहली बार सीयूईटी पीजी से होगा।  

एजुकेशन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी में एंट्रेस के लिए जल्द ही प्रोसेस शुरू करने वाली है। यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए डीयू एंट्रेंस 2023 सीयूईटी पर बेस्ड होगा। सूत्रों के मुताबिक डीयू यूजी, पीजी प्रवेश मई 2023 के लास्ट वीक में आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर शुरू होने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।

du ug pg enterance exam 2023: डीयू में पहली बार सीयूईटी से पीजी में एडमिशन  
ज्यादातर यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सों में एंट्रेंस के लिए सीयूईटी 2023 का ऑप्शन चुना है। सीयूईटी के पहले सेशन में डीयू ने कैंडिडेट्स को केवल कॉलेजों की ओर से दिए गए यूजी कोर्स में एडमिशन दिया गया। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीए) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के जरिए यूजी और पीजी एंट्रेंस के लिए दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च करने जा जा रही है। डीयू यूजी एंट्रेंस प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in. अपलोड करेगी। अबकी पहली बार डीयू में सीयूईटी से पीजी कोर्स में एडमिशन होगा।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. यहां से करें सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई, कहीं एक साल की फीस 1400 तो कहीं 9,000 में ही पूरी हो जाती है MBBS की डिग्री

du ug pg enterance 2023: यूजी और पीजी का सीएसएएस पोर्टल जल्द होगा लॉन्च
डीयू सीएसएएस (CSAS) यूजी प्रवेश पोर्टल और सीएसएएस (CSAS) पीजी प्रवेश की वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जाएगी। वर्ष 2022 में  सीयूईटी यूजी एग्जाम खत्म होने के 10 दिन बाद यूनिवर्सिटी ने एमडीशन प्रोसेस शुरू किया था। इससे पहले NTA ने घोषणा की थी कि वह 21 से 31 मई तक CUET एग्जाम ऑर्गेजनाइज करेगा। जबकि UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया है कि CUET की डेट 6 जून तक बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें. दिल्ली विश्वविद्यालय की पहल.. स्टार्टअप के जरिए छात्रों को बेहतर तकनीक और कौशल से जोड़ने की तैयार

पिछले साल की तरह डीयू ने सीयूईटी यूजी 2023 के कैंडिडेट्स की मदद करने और एंट्रेंस प्रोसेस को समझने के लिए कई वेबिनार रखे थे। इसबार डीयू प्रवेश प्रक्रिया 2023 में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस भरना, सीटों का अलॉटमेंट और अलॉट हुई सीटों को एक्सेप्ट करना शामिल होगा।

du enteranace process 2023 start soon: सबसे ज्यादा एप्लीकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए
सीयूईटी यूजी 2023 के जरिए इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए सबसे अधिक एप्लीकेशन आई हैं। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और फिर तीसरे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय का स्थान है। डीयू ने पिछले साल कुल 70,000 सीटों को नोटिफाई किया था, जिनमें से केवल 7 फीसदी सीटें खाली रह गई थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara