- Home
- Career
- Education
- यहां से करें सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई, कहीं एक साल की फीस 1400 तो कहीं 9,000 में ही पूरी हो जाती है MBBS की डिग्री
यहां से करें सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई, कहीं एक साल की फीस 1400 तो कहीं 9,000 में ही पूरी हो जाती है MBBS की डिग्री
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
अगर सबसे सस्ते मेडकल कॉलेज की बात करें तो इसमें दो सरकारी कॉलेज ऐसे हैं, जहां की फीस सबसे ज्यादा कम है। एक में सालाना फीस करीब 1,400 रुपए है। वहीं दूसरा कॉलेज आपको सिर्फ 1,600 रुपए में ही मेडिकल की डिग्री दे देता है। ये कॉलेज हैं AIIMS दिल्ली और Hardinge Medical College...AIIMS दिल्ली में MBBS की सालाना फीस 1,628 रुपए है। मतलब आप करीब 9 हजार रुपए में पूरा कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं। वहीं, Lady Hardinge Medical College की पढ़ाई में सालाना का खर्च 1,400 रुपए आएगा। पूरा कोर्स कंप्लीट करने के लिए मात्र 7,500 तक ही खर्च करने होंगे।
AIIMS दिल्ली
बात एम्स दिल्ली की करें तो यहां एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नीट-यूजी पास करना पड़ता है। एग्जाम पास करने के बाद काउंसलिंग होती है। काउंसलिंग में दिल्ली एम्स का प्रिपरेंस देना होता है। इसके बाद कैंडिडेट्स को सीट अलॉट की जाती हैं। इसके बाद डॉक्यूमेंट और फीस जमाकर आप एडमिशन पा सकते हैं।
क्या सिर्फ नीट यूजी पास करने से मिलता है एडमिशन
दिल्ली एम्स में एमबीबीएस करने के लिए सिर्फ नीट यूजी एग्जाम पास करना ही काफी नहीं होता है। आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपको दिल्ली एम्स में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। अगर आपकी रैंक अच्छी है तो आपको एडमिशन मिल सकता है।
Lady Hardinge Medical College
यहां भी एमबीबीएस में एडमिशन के लिए NEET UG क्वालिफाई करना होता है। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। नीट-यूजी के स्कोर के आधार पर आपका दाखिला मेडिकल कोर्स में होता है।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सिर्फ 200 सीटें ही हैं। इसमें से एससी की 23, एसटी की 12, ओबीसी की 42 और 3 प्रतिशत फिजिकली हैंडिकेप और बाकी आरक्षित कैटेगरी के लिए 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं।
इसे भी पढ़ें