
Delhi University Job Fair 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों और ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूनिवर्सिटी का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल इस बार 8 अक्टूबर को जॉब फेयर आयोजित करने जा रहा है। इस जॉब मेले का मकसद स्टूडेंट्स और हाल ही में पासआउट हुए युवाओं को सीधे कंपनियों से जोड़ना है, ताकि उन्हें इंटर्नशिप और जॉब्स के अच्छे मौके मिल सकें। खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसे 5 अक्टूबर तक पूरा करना जरूरी है।
यह जॉब मेला रेगुलर अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और PhD स्टूडेंट्स के साथ-साथ DU के एलुमनाई के लिए भी खुला रहेगा। हालांकि, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।
यह आयोजन यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल, इनडोर स्टेडियम और गेट नंबर-2 परिसर में होगा। इस मेले में कई नामी कंपनियां शामिल होंगी, जहां स्टूडेंट्स अपने रिज्यूमे और योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकेंगे।
जॉब मेले में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल्स देनी होंगी-
हाल ही में जारी NIRF इंडिया रैंकिंग 2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार दूसरे साल हिंदू कॉलेज देश का नंबर-1 कॉलेज बना है। मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर है। वहीं हंसराज और किरोरीमल कॉलेज ने टॉप-5 में जगह बनाई है। टॉप-7 में से 6 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं, हिंदू, मिरांडा, हंसराज, किरोरीमल, सेंट स्टीफेंस और आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज। यह रैंकिंग साफ दिखाती है कि DU न सिर्फ पढ़ाई बल्कि प्लेसमेंट के अवसरों में भी देशभर में अलग पहचान रखता है।
ये भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2025 कब शुरू होगी, जानिए टॉप 10 मेडिकल और डेंटल कॉलेज कौन-कौन से हैं?
अगर किसी स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन या प्रोसेस से जुड़ी कोई दिक्कत आती है, तो वह placement@du.ac.in पर मेल कर सकता है। इसके अलावा, रेगुलर अपडेट के लिए DU प्लेसमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। यह जॉब मेला उन स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका है, जो करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। समय पर रजिस्ट्रेशन करना और अच्छी तैयारी के साथ पहुंचना, सफलता की पहली सीढ़ी साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Viral Post: US कंपनी ने 4 मिनट में नौकरी से निकाला, भारतीय कर्मचारी ने Reddit पर शेयर किया दर्द