दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉब फेयर 2025: छात्रों के लिए रोजगार का बड़ा मौका, 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

Published : Oct 03, 2025, 05:21 PM IST
Delhi University Job Fair 2025

सार

DU Central Placement Cell: दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल 8 अक्टूबर 2025 को जॉब फेयर आयोजित कर रहा है। UG, PG, PhD स्टूडेंट्स और DU एलुमनाई को इंटर्नशिप व जॉब्स का सुनहरा मौका मिलेगा। रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर तक फ्री है। जानें प्रक्रिया।

Delhi University Job Fair 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों और ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूनिवर्सिटी का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल इस बार 8 अक्टूबर को जॉब फेयर आयोजित करने जा रहा है। इस जॉब मेले का मकसद स्टूडेंट्स और हाल ही में पासआउट हुए युवाओं को सीधे कंपनियों से जोड़ना है, ताकि उन्हें इंटर्नशिप और जॉब्स के अच्छे मौके मिल सकें। खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसे 5 अक्टूबर तक पूरा करना जरूरी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में जॉब मेला में किन्हें मिलेगा मौका?

यह जॉब मेला रेगुलर अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और PhD स्टूडेंट्स के साथ-साथ DU के एलुमनाई के लिए भी खुला रहेगा। हालांकि, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

जॉब फेयर कहां होगा?

यह आयोजन यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल, इनडोर स्टेडियम और गेट नंबर-2 परिसर में होगा। इस मेले में कई नामी कंपनियां शामिल होंगी, जहां स्टूडेंट्स अपने रिज्यूमे और योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय जॉब फेयर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है?

जॉब मेले में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल्स देनी होंगी-

  • नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स
  • कैटेगरी, कोर्स और कॉलेज का नाम
  • एनरोलमेंट नंबर, सेमेस्टर और पासिंग ईयर
  • CGPA (ग्रेड)
  • यूनिवर्सिटी आईडी और रिज्यूमे, PDF फॉर्मेट में अपलोड करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, स्टूडेंट्स placement.du.ac.in वेबसाइट पर जाकर जॉब डिस्क्रिप्शन और कंपनियों की लिस्ट देख सकेंगे।

जॉब फेयर में शामिल होने से पहले कर लें ये तैयारी?

  • स्टूडेंट्स को अपने साथ यूनिवर्सिटी आईडी कार्ड और रिज्यूमे लेकर आना होगा।
  • रिज्यूमे को पहले से अच्छे से तैयार करें और साफ-सुथरे फॉर्मेट में रखें।
  • कंपनियों के बारे में पहले से जानकारी जुटाकर आएं ताकि इंटरव्यू या बातचीत में आत्मविश्वास से जवाब दे सकें।

DU की परफॉर्मेंस और रैंकिंग

हाल ही में जारी NIRF इंडिया रैंकिंग 2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार दूसरे साल हिंदू कॉलेज देश का नंबर-1 कॉलेज बना है। मिरांडा हाउस दूसरे स्थान पर है। वहीं हंसराज और किरोरीमल कॉलेज ने टॉप-5 में जगह बनाई है। टॉप-7 में से 6 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं, हिंदू, मिरांडा, हंसराज, किरोरीमल, सेंट स्टीफेंस और आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज। यह रैंकिंग साफ दिखाती है कि DU न सिर्फ पढ़ाई बल्कि प्लेसमेंट के अवसरों में भी देशभर में अलग पहचान रखता है।

ये भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2025 कब शुरू होगी, जानिए टॉप 10 मेडिकल और डेंटल कॉलेज कौन-कौन से हैं?

डीयू जॉब फेयर कॉन्टैक्ट और हेल्प

अगर किसी स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन या प्रोसेस से जुड़ी कोई दिक्कत आती है, तो वह placement@du.ac.in पर मेल कर सकता है। इसके अलावा, रेगुलर अपडेट के लिए DU प्लेसमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। यह जॉब मेला उन स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका है, जो करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। समय पर रजिस्ट्रेशन करना और अच्छी तैयारी के साथ पहुंचना, सफलता की पहली सीढ़ी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Viral Post: US कंपनी ने 4 मिनट में नौकरी से निकाला, भारतीय कर्मचारी ने Reddit पर शेयर किया दर्द

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद