DGCA Recruitment 2025: पायलट्स के लिए शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगी सीधी भर्ती! 7 लाख+ मंथली सैलरी

Published : Feb 27, 2025, 05:16 PM ISTUpdated : Feb 27, 2025, 07:00 PM IST
DGCA Recruitment 2025

सार

DGCA Recruitment 2025: DGCA की ओर से फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आकर्षक वेतन और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी का सुनहरा अवसर है। योग्य कैंडिडेट 7 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। डिटेल यहां चेक करें।

DGCA Recruitment 2025: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (FOI) के विभिन्न पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी, जिसमें सैलरी भी आकर्षक दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 7 मार्च 2025 दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल और सैलरी (DGCA Recruitment 2025 Vacancy details and salary)

पद का नामकुल पदमंथली सैलरी
सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (एयरप्लेन)01₹7,46,000
फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (एयरप्लेन)10₹5,02,800
फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (हेलिकॉप्टर)05₹2,82,800

योग्यता और पात्रता (DGCA Recruitment 2025 Qualification and eligibility)

  • उम्मीदवारों को 10+2 पास होना चाहिए या फिजिक्स और मैथ्स में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
  • एयरप्लेन पद के लिए: वैध एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL) अनिवार्य।
  • हेलिकॉप्टर पद के लिए: वैध कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस (CHPL) जरूरी।
  • DGCA द्वारा निर्धारित अन्य पात्रता शर्तें भी लागू होंगी।

आयु सीमा (DGCA Recruitment 2025 Age Limit)

  • न्यूनतम उम्र: 58 वर्ष
  • अधिकतम उम्र: सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर: 64 वर्ष

DGCA Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया (बिना लिखित परीक्षा सीधी भर्ती)

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

DGCA भर्ती 2025: इंटरव्यू

इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी, केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

  • DGCA भर्ती 2025: नियुक्ति की अवधि
  • यह भर्ती 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी।
  • प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बिना डिग्री, बिना रिज्यूमे 40 LPA की जॉब! बेंगलुरु की कंपनी का अनोखा ऑफर

DGCA Recruitment 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • DGCA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को भरे हुए आवेदन की एक कॉपी ईमेल पर मिलेगी।
  • इस फॉर्म का प्रिंट लें, अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं, हस्ताक्षर करें।
  • यदि उम्मीदवार किसी संस्था में कार्यरत हैं, तो उन्हें नियोक्ता से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी संलग्न करना होगा।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी लगाकर, इसे एक सीलबंद लिफाफे में स्पीड पोस्ट/कोरियर/हाथों से DGCA कार्यालय में जमा करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 14 मार्च 2025, दोपहर 3 बजे तक।

एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने का पता

भर्ती अनुभाग, A ब्लॉक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, सफदरजंग एयरपोर्ट के सामने, नई दिल्ली - 110003

ये भी पढ़ें- GATE 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड, जानें आपत्ति दर्ज करने का तरीका और रिजल्ट डेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?