DRDO में इंटर्न बनने का मौका, जानिए योग्यता, कैसे-कहां करें अप्लाई, ₹15,000 तक मिलेगा स्टाइपेंड

Published : Feb 19, 2025, 10:25 AM IST
DRDO internship 2025

सार

DRDO Internship 2025: डीआरडीओ में इंजीनियरिंग और साइंस स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का बड़ा मौका है। इस इंटर्नशिप के जरिए रक्षा क्षेत्र में रिसर्च का अनुभव, स्टाइपेंड और ट्रेनिंग पाने का मौका मिलेगा।

DRDO Internship 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस के स्टूडेंट हैं और रिसर्च में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपके लिए DRDO (Defence Research and Development Organisation) की इंटर्नशिप एक शानदार मौका हो सकता है। 2025 में DRDO देशभर में अपनी विभिन्न लैब्स और प्रोजेक्ट्स में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने का अवसर देने जा रहा है।

DRDO Internship 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

  • इंजीनियरिंग (UG/PG) और साइंस ग्रेजुएट्स
  • उम्र सीमा: 19 से 28 वर्ष
  • आवेदन कॉलेज/यूनिवर्सिटी के जरिए ही किया जा सकता है

DRDO इंटर्नशिप से क्या फायदा होगा?

  • DRDO की अत्याधुनिक लैब्स में काम करने का अनुभव मिलेगा।
  • छात्रों को रियल-टाइम डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा।
  • 4 हफ्तों से 6 महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ₹8,000 से ₹15,000 तक का स्टाइपेंड मिलेगा।
  • इस इंटर्नशिप के जरिए स्टूडेंट्स को भारत की डिफेंस टेक्नोलॉजी को करीब से समझने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Tesla ने भारत में शुरू की हायरिंग, एलन मस्क की कंपनी में ऐसे करें अप्लाई, देखें जॉब लिस्ट

DRDO इंटर्नशिप की शर्तें क्या हैं?

  • केवल गोपनीयता मुक्त (Unclassified) क्षेत्रों में ही इंटर्न को काम करने दिया जाएगा।
  • इंटर्नशिप पूरी करने के बाद नौकरी की कोई गारंटी नहीं होगी।
  • अगर ट्रेनिंग के दौरान कोई दुर्घटना होती है, तो DRDO जिम्मेदार नहीं होगा।
  • चयन केवल लैब डायरेक्टर की मंजूरी और उपलब्ध सीटों पर निर्भर करेगा।
  • यह इंटर्नशिप Apprentices Act, 1961 के तहत नहीं आती।

ये भी पढ़ें- भारत-चीन या US नहीं, इस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोग

DRDO क्या करता है?

DRDO भारत के रक्षा मंत्रालय की रिसर्च विंग है, जो अत्याधुनिक सैन्य तकनीकों का विकास करता है। इसका लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना और सेना को आधुनिक हथियार एवं रक्षा उपकरण उपलब्ध कराना है। DRDO की 50 से ज्यादा लैब्स पूरे देश में फैली हुई हैं, जहां हर साल सैकड़ों स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims 2025: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए