दिल छू लेने वाला Video: DSP ने 14 साल बाद सब्जीवाले दोस्त को ऐसे कहा शुक्रिया

Published : Nov 13, 2024, 12:42 PM ISTUpdated : Nov 13, 2024, 02:43 PM IST
DSP Santosh Patel Reunites with Vegetable Vendor

सार

मध्य प्रदेश के एक डीएसपी ने 14 साल बाद अपने सब्जीवाले दोस्त से भावुक मुलाकात की। इंजीनियरिंग के दिनों में दोस्त ने उन्हें मुफ्त में सब्ज़ी देकर भूख से बचाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

"दोस्ती का कर्ज: 14 साल बाद डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जीवाले दोस्त को दिया धन्यवाद"

मध्य प्रदेश के एक पुलिस अफसर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। डीएसपी संतोष पटेल ने एक पुराने दोस्त, सब्जी बेचने वाले सलमान खान से मुलाकात का एक भावुक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया। इस वीडियो का कैप्शन था, "इंजीनियरिंग के दिनों में, जब मैं खाने के लिए पैसे नहीं जुटा पाता था, तो सलमान हर रात मेरे लिए एक बैंगन और टमाटर बचाकर रखता था। उसी से मेरा भर्ता बनता और मैं भूखा नहीं सोता था।"

वीडियो में पुलिस की गाड़ी सलमान की सब्जी की ठेली के पास रुकती है। डीएसपी संतोष पटेल गाड़ी में बैठे होते हैं और जैसे ही सलमान उनसे मिलने आता है, वे उसे पहचान लेते हैं। पटेल ने सलमान को उसके होंठ पर पड़े एक निशान से पहचान लिया। डीएसपी ने पूछा, "मुझे पहचानते हो?" इस पर सलमान मुस्कराते हुए जवाब देता है, “बिल्कुल, सर।”

 

 

इसके बाद पटेल गाड़ी से बाहर निकलकर सलमान को गले लगाते हैं। दोनों ने पुराने दिनों को याद किया जब सलमान ने यह सुनिश्चित किया था कि संतोष भूखे न सोएं। संतोष ने बताया कि उस समय, सलमान की ठेली का ध्यान वे खुद रखते थे, जब सलमान किसी काम से बाहर जाते थे। सलमान, भले ही संतोष के पास संपर्क नहीं था, पर वह उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करता रहा।

सोशल मीडिया पर यह दृश्य वायरल हो गया है और लोग डीएसपी की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इतने साल बाद पुरानी बातें याद रखना और पुलिस अफसर बनने के बाद खुलेआम इसे स्वीकार करना, ये साहस की बात है।" दूसरे यूजर ने कहा, “आपकी भावना को सलाम, यही असली भारत है।” किसी ने लिखा, "जब कोई पुराने दोस्त से सफलता के बाद बिना घमंड के मिले, तो वही सच्ची इंसानियत है।"

ये भी पढ़ें

शार्प माइंड ही सॉल्व कर सकते हैं IQ के ये 7 सवाल! आप दे सकते हैं जवाब?

कौन हैं अभिषेक बकोलिया? जिनपर दिल हार बैठी खूबसूरत IFS अपाला मिश्रा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?