DU UG Admission Process 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी UG कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट, आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, कैसे मिलेगा एडमिशन समेत सभी जरूरी बातें जान लें। डीयू एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी यहां चेक करें।
DU UG Admission 2025: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2025-26 के अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च कर दी है और इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी कर दिया है। अब छात्र आसानी से यह जान सकते हैं कि एडमिशन प्रोसेस क्या होगा, कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। DU में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले CUET UG 2025 परीक्षा देनी होगी, इसके बाद यूनिवर्सिटी के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS UG 2025) के तहत सीट अलॉटमेंट होगा। आगे जानिए DU में एडमिशन लेना चाह रहे हैं तो कौन-सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन सिर्फ CUET UG 2025 के स्कोर पर दिया जाएगा। हालांकि, School of Open Learning (SOL), Non-Collegiate Women Education Board (NCWEB) और विदेशी छात्रों के लिए अलग नियम हैं।
DU में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कक्षा 12 पास होना जरूरी है। अगर किसी ने विदेश से पढ़ाई की है, तो Association of Indian Universities (AIU) द्वारा मान्यता प्राप्त 10+2 सिस्टम के बराबर होना चाहिए।
CUET UG में उन्हीं विषयों की परीक्षा देनी होगी, जो कक्षा 12 में पढ़े हैं। अगर कक्षा 12 में कोई ऐसा विषय पढ़ा है, जो CUET UG में नहीं है, तो उससे संबंधित या मिलता-जुलता डोमेन-स्पेसिफिक विषय चुनना होगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने 12वीं में Biochemistry पढ़ा है, तो CUET UG में Biology का पेपर देना होगा।
भाषा, डोमेन-स्पेसिफिक विषय और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा। स्टूडेंट्स को DU की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर CSAS UG 2025 के लिए आवेदन करना होगा।
DU में ग्रेजुएशन के लिए कोई न्यूनतम उम्र सीमा नहीं है। हालांकि, मेडिकल, लॉ, टीचिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए रेगुलेटरी बॉडी (MCI, AICTE, BCI, NCTE, DCI) के नियम लागू होंगे।
अगर आपने गैप ईयर लिया है, तो भी DU में एडमिशन मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको CUET UG 2025 की परीक्षा देनी होगी।
हां! अब स्टूडेंट्स दो रेगुलर डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते हैं, चाहे वो DU से हों या किसी और यूनिवर्सिटी से। इसके अलावा, DU के किसी भी डिपार्टमेंट, सेंटर या कॉलेज से पार्ट-टाइम डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले CUET UG 2025 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
Step 2: परीक्षा में अपने कोर्स के अनुसार सही विषय चुनकर अपीयर हों।
Step 3: DU की CSAS UG 2025 प्रक्रिया में हिस्सा लें और अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स को प्राथमिकता के अनुसार चुनें।
Step 4: मेरिट लिस्ट के अनुसार सीट अलॉटमेंट होगा।
Step 5: सीट कन्फर्म करने के लिए फीस जमा करें और डॉक्युमेंट्स वेरिफाई कराएं।
DU UG Admission 2025 Information Bulletin
अगर आप DU में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो अभी से तैयारी शुरू कर दें। सही विषय चुनें, CUET UG 2025 की परीक्षा अच्छे से दें और CSAS प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करें। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।