
DU UG Admission 2025 Second Round Seat Allotment List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूनिवर्सिटी 28 जुलाई 2025 को दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने जा रही है। जिन छात्रों ने Common Seat Allocation System (CSAS) के तहत दूसरे राउंड के लिए अप्लाई किया था, वे शाम 5 बजे के बाद यह लिस्ट DU की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी की गई थी। पहले राउंड में 93,166 सीटें अलॉट की गई थीं, जिनमें से करीब 86 प्रतिशत सीटों पर छात्रों ने ऑफर स्वीकार कर लिया था। अब सबकी नजरें दूसरे राउंड पर टिकी हैं, क्योंकि अभी भी हजारों छात्र डीयू में एडमिशन पाने का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरे राउंड से पहले यूनिवर्सिटी ने खाली सीटों की लिस्ट जारी की थी। साथ ही छात्रों को 24 जुलाई शाम 5 बजे से 25 जुलाई शाम 4:59 बजे तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स को री-अरेंज करने का मौका भी दिया गया था।
अगर आपको दूसरे राउंड में सीट अलॉट होती है, तो आपको उसे 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे तक एक्सेप्ट करना होगा। इसके बाद कॉलेज आपके डॉक्युमेंट्स और एप्लिकेशन को 31 जुलाई तक वेरिफाई और अप्रूव करेंगे। सीट कन्फर्म करने के लिए छात्रों को 1 अगस्त शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेकंड राउंड सीट अलॉटमेंट में भी यदि आपको एडमिशन नहीं मिली तो कोई बात नहीं। आपके पास मौका अभी भी है। इस राउंड के बाद भी कुछ सीटें खाली रहती हैं तो यूनिवर्सिटी आगे और राउंड भी घोषित कर सकती है।
ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 का शेड्यूल बदला, अब 31 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें- भारत की यूनिवर्सिटीज से पढ़े हैं ये फेमस वर्ल्ड लीडर्स, जानिए कौन-कौन हैं शामिल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi