सीए फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश को ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। उन्हें 800 में से 616 अंक मिले हैं। वहीं, सीए इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने टॉप किया है।
करियर डेस्क : सीए फाइनल इंटर रिजल्ट (ICAI CA Final Result 2023) जारी कर दिया गया है। बुधवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में हुई सीए फाइनल रिजल्ट 2023 और सीए इंटर रिजल्ट 2023 परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। टॉपर्स की लिस्ट (CA Final Result Topper) भी ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी अपलोड कर दी गई है। सीए फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश को ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। उन्हें 800 में से 616 अंक मिले हैं। वहीं, सीए इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने टॉप किया है।
CA Final Result Toppers List
CA Inter Result Toppers List
ICAI CA Inter result : पासिंग प्रतिशत
ग्रुप I
कुल कैंडिडेट्स- 100781
पास -19,103
प्रतिशत- 18.95%
ग्रुप II
कैंडिडेट्स- 81,956
पास- 19,208
प्रतिशत- 23.44%
ग्रुप I-II
कुल कैंडिडेट्स- 39,195
पास- 4014
प्रतिशत- 10.24%
ICAI CA Final Inter Result : 5 स्टेप में डाउनलोड करें रिजल्ट
CA Final Exam Date May 2023
ग्रुप 1 के लिए आईसीएआई सीए इंटर कोर्स की परीक्षाएं 3, 6, 8 और 10 मई, 2023 को हुई थीं। वहीं, ग्रुप II के एग्जाम 12, 14, 16 और 18 मई, 2023 को आयोजित हुई थी। ग्रुप 1 के फाइनल कोर्स परीक्एंषा 2, 4, 7 और 9 मई को आयोजित की गई थी। ग्रुप III की परीक्षा 11, 13, 15 और 17 मई को आयोजित की गई थी.
इसे भी पढ़ें
ICAR AIEEA PG 2023: एआईईईए पीजी एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड