CA Final Result Topper: अहमदाबाद के अक्षय और हैदराबाद के गोकुल नंबर 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

Published : Jul 05, 2023, 03:34 PM ISTUpdated : Jul 05, 2023, 03:44 PM IST
jkbose result 01

सार

सीए फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश को ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। उन्हें 800 में से 616 अंक मिले हैं। वहीं, सीए इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने टॉप किया है।

करियर डेस्क : सीए फाइनल इंटर रिजल्ट (ICAI CA Final Result 2023) जारी कर दिया गया है। बुधवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में हुई सीए फाइनल रिजल्ट 2023 और सीए इंटर रिजल्ट 2023 परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। टॉपर्स की लिस्ट (CA Final Result Topper) भी ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी अपलोड कर दी गई है। सीए फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश को ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। उन्हें 800 में से 616 अंक मिले हैं। वहीं, सीए इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने टॉप किया है।

CA Final Result Toppers List

  1. जैन अक्षय रमेश- अहमदाबाद - 616/800 अंक
  2. कल्पेश जैन- चेन्नई - 603/800 अंक
  3. प्रखर वार्षनेय- नई दिल्ली - 574/800 अंक

CA Inter Result Toppers List

  1. वाई गोकुल साई श्रीकर- हैदराबाद- 688/800 अंक
  2. नूर सिंगला- पटियाला- 682/800 अंक
  3. काव्या संदीप कोठारी- मुंबई- 678/800 अंक

ICAI CA Inter result : पासिंग प्रतिशत

ग्रुप I

कुल कैंडिडेट्स- 100781

पास -19,103

प्रतिशत- 18.95%

ग्रुप II

कैंडिडेट्स- 81,956

पास- 19,208

प्रतिशत- 23.44%

ग्रुप I-II

कुल कैंडिडेट्स- 39,195

पास- 4014

प्रतिशत- 10.24%

ICAI CA Final Inter Result : 5 स्टेप में डाउनलोड करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  • सीए फाइनल या इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉग क्रेंडेशियल भरकर सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करें और इसका एक प्रिंटआउट रख लें.

CA Final Exam Date May 2023

ग्रुप 1 के लिए आईसीएआई सीए इंटर कोर्स की परीक्षाएं 3, 6, 8 और 10 मई, 2023 को हुई थीं। वहीं, ग्रुप II के एग्जाम 12, 14, 16 और 18 मई, 2023 को आयोजित हुई थी। ग्रुप 1 के फाइनल कोर्स परीक्एंषा 2, 4, 7 और 9 मई को आयोजित की गई थी। ग्रुप III की परीक्षा 11, 13, 15 और 17 मई को आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें

NMC New Rules: एमबीबीएस के बाद पीजी में एडमीशन के लिए 5 साल तक वैलिड रहेगा NExT का स्कोर, जानें और क्या है खास

 

ICAR AIEEA PG 2023: एआईईईए पीजी एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद