
नई दिल्ली: एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM) ने भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 50 पदों के लिए भर्ती की जानी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी और 7 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार EXIM बैंक के मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी में स्नातकोत्तर डिग्री वाले और 2025 की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार EXIM बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले EXIM बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाकर EXIM बैंक एमटी भर्ती 2024 अधिसूचना (पीडीएफ फॉर्म) पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण आदि दर्ज करें।
अब आवश्यक दस्तावेज जैसे अंकपत्र, पते का प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
पदों का विवरण
अनारक्षित - 22
अनुसूचित जाति - 7
अनुसूचित जनजाति - 3
अन्य पिछड़ा वर्ग - 13
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 5
दिव्यांग - 2
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi