क्या आप जानते हैं "जिनके घर दाने, उनके ही कमले सयाने" का मतलब?

Interesting Muhavare: मुहावरे हमारी भाषा को रोचक और प्रभावशाली बनाते हैं और समाज व संस्कृति को दर्शाते हैं। यहां कुछ मजेदार मुहावरों और उनके अर्थ दिए गए हैं। जानिए

Interesting Muhavare: मुहावरे हमारी भाषा का एक हिस्सा हैं, जिसके माध्यम से कम शब्दों में गहरी और सटीक बात कही जा सकती है। ये बोलचाल को रोचक और प्रभावशाली बनाते हैं, साथ ही मुहावरे समाज और संस्कृति की धरोहर-परंपरा को भी दर्शाते हैं। खास कर क्षेत्रीय भाषाओं के मुहावरे स्थानीय जनजीवन और परंपराओं से जुड़े होते हैं। इनके माध्यम भाषा की मिठास और सूझबूझ भी सीखे जा सकते हैं। हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मजेदार और प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ।

बैल बचे तो लाठी टेढ़ी होवे (हरियाणवी)

Latest Videos

अर्थ: इस मुहावरे का अर्थ है कि काम पूरा हो जाए तो साधन की हालत पर ध्यान नहीं दिया जाता। यानी यदि मुख्य उद्देश्य पूरा हो गया, तो बाकी की चीजों की परवाह नहीं होती।

जिनके घर दाने, उनके ही कमले सयाने

अर्थ: इस मुहावरे का अर्थ है अमीर लोगों को हमेशा समझदार ही समझा जाता है, भले ही उनके पास कोई खास ज्ञान न हो। इसका इस्तेमाल तब होता है जब लोग सिर्फ किसी की संपत्ति या शक्ति के कारण उसे बुद्धिमान मान लेते हैं, जबकि वह इंसान वास्तव में बुद्धिमान नहीं होता।

नींद में खुट्टा खोदना (बिहारी मुहावरा)

अर्थ: इसका अर्थ है बिना सोचे-समझे कोई काम करना। जब व्यक्ति ध्यान दिए बिना या बिना योजना बनाए कोई काम करता है, तो इस मुहावरे का उपयोग किया जाता है।

आम के आम, गुठलियों के दाम

अर्थ: एक ही काम से दो फायदे हो जाना। इसका मतलब होता है कि एक काम किया और उससे व्यक्ति को कई लाभ मिल गये।

कोए करदेसु म्हारे को दुखै दे दिये (हरियाणवी)

अर्थ: किसी दूसरे ने किया और दोष हमें दे दिया। इसका उपयोग तब होता है जब किसी और की गलती का परिणाम आपको भुगतना पड़ जाए।

उठते लंगोट, भागते भूत (बिहारी)

अर्थ: जिस समय काम न हो रहा हो, उसी समय उसके लिए तुरंत उपाय करने की कोशिश करना। इसका मतलब होता है कि अंतिम समय में उपाय करने की कोशिश करना जब पहले मौका चूक गया हो।

तेल देखो, तेल की धार देखो

अर्थ: परिस्थिति का सही मूल्यांकन करने के बाद ही निर्णय लेना। इस मुहावरे का उपयोग तब होता है जब आपको किसी काम में जल्दबाजी करने की बजाय सोच-समझकर उस काम को करने की सलाह दी जाती है।

आगे कुआं, पीछे खाई

अर्थ: दोनों ओर से मुसीबत में फंसना। जब किसी व्यक्ति के पास किसी समस्या से निकलने का कोई सही रास्ता नहीं बचता, तो इस मुहावरे का उपयोग किया जाता है।

भैंस के आगे बीन बजाना

अर्थ: मूर्ख या अज्ञानी व्यक्ति को ज्ञान देने की कोशिश करना बेकार होता है। इसका मतलब होता है कि कोई बात किसी ऐसे व्यक्ति से कहना या बताना, जिसे उसकी कोई कद्र न हो या उसकी समझ न हो।

ये भी पढ़ें

IQ Test: इन 7 सुपर ट्रिकी सवालों को सॉल्व कर सकते हैं आप?

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी है टैलेंट का खजाना, एक से बढ़कर एक हुनर

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान