
Flipkart-Amazon Festive Season Jobs 2025: फेस्टिव सीजन सिर्फ ग्राहकों के लिए ही नहीं, बल्कि नौकरी तलाश रहे युवाओं-महिलाओं के लिए भी बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। हर साल दिवाली और त्योहारी ऑफर्स के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग की मांग कई गुना बढ़ जाती है। इसी वजह से इस बार देश की दो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट (Flipkart Festive Season Jobs 2025) और अमेजन (Amazon Festive Season Jobs 2025) मिलकर करीब 3.7 मिलियन (37 लाख जॉब्स) सीजनल नौकरियां देने रही हैं। यानी लाखों युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।
Flipkart ने अपने The Big Billion Days (TBBD) सेल के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ तैयारी की है। कंपनी ने बताया है कि लगभग 2.2 लाख से ज्यादा सीजनल असोसिएट्स उनकी टीम से जुड़ेंगे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और दिव्यांगजन भी शामिल होंगे। ये लोग 1.6 मिलियन से अधिक सेलर्स को सपोर्ट करेंगे और डिलीवरी कैपेसिटी को और मजबूत बनाएंगे। Flipkart का कहना है कि यह समय उनके लिए सबसे खास होता है क्योंकि इसी दौरान लाखों पैकेज, करोड़ों मुस्कुराहटों में बदल जाते हैं।
Amazon India ने भी त्योहारों से पहले 1.5 लाख से ज्यादा सीजनल नौकरियों की घोषणा की है। ये अवसर कंपनी के फुलफिलमेंट सेंटर्स (FCs), सॉर्ट सेंटर्स और डिलीवरी नेटवर्क में दिए जाएंगे। Amazon ने पहले ही इनमें से अधिकांश लोगों को ऑनबोर्ड कर लिया है। कंपनी ने खास ध्यान रखा है कि इन नौकरियों में महिलाओं और 2,000 से ज्यादा PWDs (Persons with Disabilities) को भी शामिल किया जाए।
Amazon इंडिया का कहना है कि उनके पास देशभर में मजबूत नेटवर्क है, जो 15 राज्यों में फैले फुलफिलमेंट सेंटर्स और करीब 2,000 डिलीवरी स्टेशनों से ऑपरेट होता है। इसके अलावा, कंपनी के पास 28,000 ‘I Have Space’ पार्टनर्स और हजारों Amazon Flex पार्टनर्स भी हैं। नई भर्तियों के जुड़ने से त्योहारी सीजन में ग्राहकों तक सामान पहुंचाना और आसान हो जाएगा।
Amazon और Flipkart दोनों ने अपने असोसिएट्स के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया है। Amazon तो अपने कर्मचारियों को खास बेनिफिट्स भी देता है, जिसमें-
ये भी पढ़ें- रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025: बिना परीक्षा 2,865 पदों पर सीधी भर्ती, 30 अगस्त से रजिस्ट्रेशन
त्योहारी सीजन में ये नौकरियां न सिर्फ युवाओं को काम का मौका देंगी, बल्कि उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव भी मिलेगा। खास बात यह है कि ये जॉब्स सीजनल होते हुए भी कई बार परमानेंट जॉब्स में बदल जाते हैं। अगर आप भी इस सीजन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो Flipkart और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का यह मौका आपके लिए शानदार करियर की शुरुआत हो सकता है। लेटेस्ट जॉब ओपनिंग के लिए संबंधित वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर डिटेल चेक करें।
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 JIO पद, 27 साल तक के उम्मीदवारों को मौका