
GATE 2026 Registrations Postponed: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त यानी आज से शुरू होनी थी, लेकिन अब डेट बढ़ाए जाने के बाद कैंडिडेट 28 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन ही होगी। बता दें कि GATE परीक्षा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट में से एक है। इस परीक्षा के जरिए पीजी कोर्सेज में एडमिशन और PSU जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऐसे में लाखों स्टूडेंट्स इसके नोटिफिकेशन और डेट्स का इंतजार कर रहे थे। अब IIT गुवाहाटी ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
जो उम्मीदवार डिग्री प्रोग्राम इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज के तीसरे वर्ष या उससे आगे पढ़ रहे हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने यह डिग्री पूरी कर ली है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। यह डिग्री MoE, AICTE, UGC, UPSC द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। विदेश से ये डिग्री प्रोग्राम्स कर रहे कैंडिडेट भी GATE 2026 में शामिल ले सकते हैं।
GATE 2026 Detailed Eligibility Criteria Check Here
आवेदन करने वाले कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जिसमें महिला, SC, ST, PwD उम्मीदवारों के लिए रेगुलर फीस 1000 रुपए प्रति पेपर है जबकि लेट फीस अवधि के दौरान 1500 रुपए प्रति पेपर फीस भरनी होगी। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए रेगुलर फीस 2000 रुपए प्रति पेपर है जबकि लेट फीस अवधि में अप्लाई करने पर 2500 रुपए प्रति पेपर फीस भरनी होगी।
ये भी पढ़ें- CAT 2025: IIM से पढ़ाई के बाद कितना मिलता है पैकेज?
GATE 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 JIO पद, 27 साल तक के उम्मीदवारों को मौका