GATE 2026 Registration New Dates: IIT गुवाहाटी ने बढ़ाई गेट रजिस्ट्रेशन डेट, जानिए अब कब से करें आवेदन

Published : Aug 25, 2025, 01:08 PM IST
gate 2026 registration new dates

सार

IIT Guwahati GATE 2026: 25 अगस्त से शुरू होने वाले गेट 2026 रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब 28 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे। कैंडिडेट gate2026.iitg.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जानें लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं।

GATE 2026 Registrations Postponed: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त यानी आज से शुरू होनी थी, लेकिन अब डेट बढ़ाए जाने के बाद कैंडिडेट 28 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन ही होगी। बता दें कि GATE परीक्षा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट में से एक है। इस परीक्षा के जरिए पीजी कोर्सेज में एडमिशन और PSU जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऐसे में लाखों स्टूडेंट्स इसके नोटिफिकेशन और डेट्स का इंतजार कर रहे थे। अब IIT गुवाहाटी ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

GATE 2026 Important Dates: IIT गुवाहाटी की ओर से जारी नई डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन शुरू:28 अगस्त 2025
  • रेगुलर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 सितंबर 2025
  • लेट फीस के साथ अप्लाई करने की लास्ट डेट: 9 अक्टूबर 2025
  • GATE 2026 एग्जाम डेट्स: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026
  • रिजल्ट की घोषणा: 19 मार्च 2026

GATE 2026 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन?

जो उम्मीदवार डिग्री प्रोग्राम इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज के तीसरे वर्ष या उससे आगे पढ़ रहे हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने यह डिग्री पूरी कर ली है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। यह डिग्री MoE, AICTE, UGC, UPSC द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। विदेश से ये डिग्री प्रोग्राम्स कर रहे कैंडिडेट भी GATE 2026 में शामिल ले सकते हैं।

GATE 2026 Detailed Eligibility Criteria Check Here

GATE 2026 Application Fees: एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जिसमें महिला, SC, ST, PwD उम्मीदवारों के लिए रेगुलर फीस 1000 रुपए प्रति पेपर है जबकि लेट फीस अवधि के दौरान 1500 रुपए प्रति पेपर फीस भरनी होगी। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए रेगुलर फीस 2000 रुपए प्रति पेपर है जबकि लेट फीस अवधि में अप्लाई करने पर 2500 रुपए प्रति पेपर फीस भरनी होगी।

ये भी पढ़ें- CAT 2025: IIM से पढ़ाई के बाद कितना मिलता है पैकेज?

GATE 2026 Registration Process: कैसे करें आवेदन?

GATE 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए GATE 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने लॉगिन डिटेल्स से अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन सबमिट होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 JIO पद, 27 साल तक के उम्मीदवारों को मौका

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?