
ICSI CS June Result 2025 Released: कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनने का सपना देख रहे हजारों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज, 25 अगस्त को CS जून एग्जाम 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया। नतीजे दो चरणों में जारी किए जा गए, पहले CS प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया गया और उसके बाद CS एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपना स्कोर और सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स सीधे ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक नीचे भी दिया गया है।
ICSI CS June Result 2025 Out Direct Link
रैंक 1: भूमि विनोद मेहता
रैंक 2: ओस्मी गुप्ता
रैंक 3: ओम भाविन मेहता
रैंक 1: प्रशील सिंह
रैंक 2: डिम्पल शर्मा
रैंक 3: देशना जैन
प्रोफेशनल कोर्स के लिए नियम थोड़ा अलग है। ICSI रिजल्ट जारी करने के बाद उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड एड्रेस पर हार्ड कॉपी मार्क्स स्टेटमेंट भेजेगा। अगर किसी उम्मीदवार तक 30 दिन में रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट नहीं पहुंचता है, तो वे तुरंत ICSI को exam@icsi.edu पर अपनी डिटेल्स के साथ मेल कर सकते हैं।
इस बार ICSI ने साफ कर दिया है कि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 सिलेबस) का रिजल्ट और मार्क्स स्टेटमेंट सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगा। यानी उम्मीदवार को हार्ड कॉपी या प्रिंटेड रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा। स्टूडेंट्स को खुद ही ऑफिशियल वेबसाइट से ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करना होगा।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
ये भी पढ़ें- मेहनत के बावजूद प्रमोशन नहीं, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां?
ICSI ने यह भी जानकारी दी है कि अगली CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा दिसंबर 2025 में होगी। इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कट-ऑफ डेट्स पहले ही जारी कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- कौन-सी विदेशी भाषा सीखकर कमा सकते हैं लाखों? जानिए टॉप हाईएस्ट पेड लैंग्वेज