कौन-सी विदेशी भाषा सीखकर कमा सकते हैं लाखों? जानिए टॉप हाईएस्ट पेड लैंग्वेज

Published : Aug 24, 2025, 09:33 AM IST
foreign language experts career salary

सार

Foreign Language Experts Career Salary: क्या आप जानते हैं कौन-सी विदेशी भाषा सीखकर आप लाखों कमा सकते हैं? जानिए टॉप हाई-पेइंग फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट करियर और सैलरी डिटेल्स।

Highest Paid Foreign Language in India: आज के समय में करियर और पैकेज की बात आती है, तो सिर्फ इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट ही नहीं, बल्कि विदेशी भाषा सीखना भी आपके लिए करोड़ों के दरवाजे खोल सकता है। पहले जहां लोग भाषाएं सिर्फ शौक के तौर पर सीखते थे, वहीं अब यह करियर ग्रोथ और शानदार सैलरी दोनों का जरिया बन गई हैं। ग्लोबलाइजेशन की वजह से दुनिया आपस में जुड़ गई है। बिजनेस, टेक्नोलॉजी और ट्रेड में विदेशी भाषाओं की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप एक फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट बन जाते हैं, तो आपके पास न सिर्फ जॉब ऑप्शन होंगे बल्कि पैकेज भी लाखों में मिलेगा।

कौन-सी विदेशी भाषा में मिलता है सबसे ज्यादा पैकेज?

हाल ही में जॉब सर्च इंजन Adzuna ने 2.5 लाख से ज्यादा जॉब पोस्टिंग का एनालिसिस किया। इसमें यह देखा गया कि कौन-सी विदेशी भाषा सीखने वालों को सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है। रिपोर्ट में 10 भाषाओं को शामिल किया गया और नतीजे चौंकाने वाले रहे।

चीनी या मैंडरिन (Chinese, Mandarin): विदेशी भाषा में सबसे ज्यादा पैकेज चीनी या मैंडरिन जानने वालों को मिलता है। भारत में इसका औसत सालाना पैकेज करीब 11.89 लाख रुपए है, जो कि नेशनल एवरेज से दोगुना है। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर, अगर कोई फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग में है और चीनी भाषा जानता है तो उसकी एवरेज इनकम US $127,251 यानी लगभग 1 करोड़ से ज्यादा सालाना तक पहुंच सकती है।

फ्रेंच (French): फ्रेंच दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में शामिल है। फ्रेंच एक्सपर्ट्स की ऐवरेज सैलरी भारत में 9.83 लाख रुपए सालाना है। इंटरनेशनल कंपनियों, टूरिज्म और एम्बेसीज में इसकी भारी डिमांड है।

स्पैनिश (Spanish): स्पैनिश को दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा माना जाता है। इसका एवरेज पैकेज करीब 9.80 लाख रुपए सालाना है। लैटिन अमेरिका और यूरोप से जुड़े बिजनेस के लिए यह भाषा बहुत काम आती है।

जर्मन (German): टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में जर्मन भाषा एक्सपर्ट्स की खास डिमांड रहती है। एवरेज पैकेज यहां भी करीब 9.51 लाख रुपए सालाना है।

अरबी (Arabic): मिडिल ईस्ट की इकॉनमी और बिजनेस में अरबी भाषा का बहुत महत्व है। स्टार्टअप्स और कंपनियों को ऐसे ट्रांसलेटर्स चाहिए होते हैं, जो अरबी से इंग्लिश में आसानी से कन्वर्ट कर सकें। Adzuna रिपोर्ट के मुताबिक अरबी दुनिया की 6th हाईएस्ट पेड लैंग्वेज है।

ये भी पढ़ें- Z vs Z Plus Security India: दोनों में क्या है फर्क और कितना आता है खर्च?

क्यों है फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की डिमांड?

मल्टीनेशनल कंपनियों का विस्तार लगातार हो रहा है। बिजनेस पार्टनरशिप और इंटरनेशनल डील्स के लिए ट्रांसलेटर्स और इंटरप्रिटर्स की जरूरत बढ़ रही है। डिजिटल दुनिया में कंटेंट ट्रांसलेशन और लोकलाइजेशन सर्विसेज की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में लगातार फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की डिमांड बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- CAT 2025: IIM से पढ़ाई के बाद कितना मिलता है पैकेज?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां