सरकारी नौकरी: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 JIO पद, 27 साल तक के उम्मीदवारों को मौका

Published : Aug 23, 2025, 07:05 PM IST
IB JIO Recruitment 2025

सार

IB JIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) के 394 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी, लास्ट डेट 14 सितंबर 2025 तक है। जानें इस भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन, पूरी डिटेल। 

Intelligence Bureau Junior Intelligence Officer Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (Junior Intelligence Officer-JIO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 394 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार MHA की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 28 अगस्त 2025 से होगी और इसकी लास्ट डेट 14 सितंबर 2025 है। फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2025 है। जानिए इस भर्ती के लिए योग्यता क्या है, चयन प्रक्रिया, फीस समेत जरूरी डिटेल्स।

IB JIO Eligibility Criteria 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

एजुकेशन क्वालिफिकेशन: इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से नीचे दी गई में से कोई भी योग्यता होनी चाहिए- 

इंजीनियरिंग डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशंस) (Electronics, Electronics & Telecommunication, Electroni या फिर साइंस में बैचलर डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, मैथ्स में से कोई भी विषय) या बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)।

उम्र सीमा (Age Limit): उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: BSF में 1121 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं-12वीं पास, जानें सैलरी

Intelligence Bureau JIO Selection Process: चयन तीन चरणों में

ऑनलाइन परीक्षा (IB JIO Exam Pattern 2025): इसमें कुल 100 मार्क्स का पेपर होगा। इसमें 25 प्रतिशत क्वेश्चस जनरल मेंटल एबिलिटी और 75 प्रतिशत क्वेश्चन आपकी क्वालिफिकेशन से जुड़े विषयों से होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

स्किल टेस्ट: यह 30 अंकों का होगा।

इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट: यह 20 अंकों का होगा।

तीनों चरणों में कैंडिडेट के परफॉर्मेंस के आधार पर लास्ट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क: सामान्य (UR), EWS और OBC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए परीक्षा शुल्क प्लस 550 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज यानि 650 देना होगा। SC, ST, सभी महिला उम्मीदवार और आरक्षण पाने वाले पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) को परीक्षा शुल्क से छूट मिलेगी, लेकिन उन्हें 550 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा। फीस का भुगतान एसबीआई ईपे लाइट के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या फिर एसबीआई चलान से किया जा सकता है। इस भर्ती सें संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं- लिंक नीचे है-

IB JIO Recruitment 2025 Official Notification Link

ये भी पढ़ें- रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025: बिना परीक्षा 2,865 पदों पर सीधी भर्ती, 30 अगस्त से रजिस्ट्रेशन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?