
West Central Railway Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 की घोषणा कर दी है। यह मौका खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती के जरिए West Central Railway में कुल 2,865 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। इसमें जबलपुर, भोपाल और कोटा डिवीजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार जिनके पास 10वीं, 12वीं की पास मार्कशीट या ITI सर्टिफिकेट है, वे 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
West Central Railway अप्रेंटिस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास डायरेक्ट रिक्रूटमेंट का मौका है यानी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट देने होंगे।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: कम से कम 10वीं पास होना जरूरी, न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ। 12वीं पास या ITI सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (20 अगस्त 2025 के अनुसार): न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु सीमा में आरक्षण के अनुसार छूट मिलेगी, जिसमें- OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 3 साल, SC, ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 5 साल, PwD (General) कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 साल, PwD (OBC) कैंडिडेट को 13 साल और PwD SC, ST कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में 15 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी, EWS कैंडिडेट को 141 रुपए, एससी, एसटी, PwD महिला कैंडिडेट को 41 रुपए फीस भरनी होगी। शुल्क भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 Notification Link
भारतीय रेलवे हमेशा से युवाओं के लिए सुरक्षित और स्थिर नौकरी का एक बड़ा विकल्प रहा है। इस भर्ती से न सिर्फ मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों को, बल्कि पूरे देश के युवाओं को कौशल विकास और करियर ग्रोथ का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?
Railway Apprentice Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: BSF में 1121 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं-12वीं पास, जानें सैलरी