रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025: बिना परीक्षा 2,865 पदों पर सीधी भर्ती, 30 अगस्त से रजिस्ट्रेशन

Published : Aug 23, 2025, 12:49 PM IST
West Central Railway Apprentice Recruitment 2025

सार

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से वेस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 30 अगस्त से शुरू है। जानें 2,865 पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क समेत पूरी डिटेल।

West Central Railway Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 की घोषणा कर दी है। यह मौका खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती के जरिए West Central Railway में कुल 2,865 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। इसमें जबलपुर, भोपाल और कोटा डिवीजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार जिनके पास 10वीं, 12वीं की पास मार्कशीट या ITI सर्टिफिकेट है, वे 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025: सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

West Central Railway अप्रेंटिस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास डायरेक्ट रिक्रूटमेंट का मौका है यानी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट देने होंगे।

West Central Railway Apprentice Recruitment 2025: योग्यता, आयु सीमा और फीस

एजुकेशन क्वालिफिकेशन: कम से कम 10वीं पास होना जरूरी, न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ। 12वीं पास या ITI सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा (20 अगस्त 2025 के अनुसार): न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु सीमा में आरक्षण के अनुसार छूट मिलेगी, जिसमें- OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 3 साल, SC, ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 5 साल, PwD (General) कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 साल, PwD (OBC) कैंडिडेट को 13 साल और PwD SC, ST कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में 15 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी, EWS कैंडिडेट को 141 रुपए, एससी, एसटी, PwD महिला कैंडिडेट को 41 रुपए फीस भरनी होगी। शुल्क भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

Railway Apprentice Recruitment 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Recruitment Apprentice 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • दिए गए फॉर्मेट में फॉर्म में सभी जानकारी भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 Notification Link

भारतीय रेलवे हमेशा से युवाओं के लिए सुरक्षित और स्थिर नौकरी का एक बड़ा विकल्प रहा है। इस भर्ती से न सिर्फ मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों को, बल्कि पूरे देश के युवाओं को कौशल विकास और करियर ग्रोथ का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?

Railway Apprentice Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू: 30 अगस्त 2025
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 29 सितंबर 2025
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें, ताकि वेबसाइट पर आखिरी समय में तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: BSF में 1121 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं-12वीं पास, जानें सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां