
WBJEE Counselling 2025: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE काउंसलिंग 2025 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। जो भी छात्र WBJEE परीक्षा पास कर चुके हैं, अब उन्हें कॉलेज एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेना होगा। इसका पूरा टाइमटेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इस बार काउंसलिंग की शुरुआत 28 अगस्त 2025 से होगी और 1 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपनी पसंद के कॉलेज-कोर्स चुनकर लॉक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- DU UG Admission 2025 स्पॉट राउंड के लिए कब से कर सकते हैं आवेदन? देखें पूरा शेड्यूल
WBJEE Counselling Schedule Official Link Here
इस साल WBJEE परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी, पहली शिफ्ट सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक। परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की बोर्ड ने 22 अगस्त 2025 को घोषित किया था। अब एडमिशन प्रोसेस के लिए काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे समय पर रजिस्ट्रेशन करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- WBJEE 2025 रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी, यहां से डाउनलोड करें अपना रैंककार्ड