NEET UG 2025: काउंसलिंग राउंड-1 के छात्रों को सीट छोड़ने की छूट, सिक्योरिटी मनी नहीं कटेगी

Published : Aug 22, 2025, 07:22 PM IST
neet ug 2025 mcc allows seat exit without fee loss

सार

NEET UG Round 1 Seat Resignation 2025: MCC ने नीट यूजी कैंडिडेट को काउंसलिंग राउंड-1 में मिले सीट छोड़ने की अनुमति दी है, अब छात्र बिना सिक्योरिटी मनी गंवाए अपनी सीट छोड़ सकते हैं। जाने पूरा प्रोसेस और जरूरी निर्देश।

NEET UG 2025 Seat Exit Without Fee Loss: नीट यूजी के छात्रों को मेडिकल काउंसलिंग प्रक्रिया में एक बड़ी राहत मिली है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने फैसला किया है कि राउंड-1 में सीट अलॉट होने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते हैं और उनकी सिक्योरिटी मनी भी नहीं कटेगी। इसका मतलब है कि अगर किसी कारणवश छात्र अब उस कॉलेज या सीट में एडमिशन नहीं लेना चाहते, तो वे सुरक्षित तरीके से अपना नाम वापस ले सकते हैं। MCC ने यह राहत भरा निर्णय उन छात्रों की गुजारिशों को ध्यान में रखते हुए लिया है, जो अलग-अलग वजहों से अपनी राउंड-1 में मिली सीटें छोड़ना चाहते थे। उनके इस अनुरोध पर सक्षम अधिकारियों ने फैसला लिया कि अब उम्मीदवार अपनी सीट छोड़ सकते हैं और उनकी सिक्योरिटी मनी भी जब्त नहीं होगी।। इस फैसले से राउंड-1 के बहुत से छात्र अब बिना वित्तीय नुकसान के अपनी सीट छोड़ पाएंगे। एमसीसी ने सीट छोड़ने का प्रोपर तरीका भी बताया है जिसे फॉलो करके ही सीट छोड़ा जा सकता है।

NEET UG 2025: अलॉट सीट छोड़ने की प्रक्रिया और समय सीमा

छात्रों को अपनी सीट छोड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से उस कॉलेज में उपस्थित होना होगा, जहां उन्हें सीट अलॉट हुई है। MCC ने कहा है कि केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या कॉलेज के नोटिफिकेशन के अनुसार ही रिजाइन करने पर यह मान्य होगा। यदि छात्र केवल ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं और कॉलेज की तरफ से पुष्टि नहीं होती, तो उनकी सीट छोड़ने की प्रक्रिया मान्य नहीं मानी जाएगी। इस राहत का लाभ लेने के लिए छात्र 25 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना रिजाइन पूरा कर सकते हैं। इस दौरान छात्रों को ध्यान रखना होगा कि प्रक्रिया बिल्कुल सही तरीके से पूरी हो, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2025: रेलवे ग्रेजुएट लेवल CBT 1 रिजल्ट जल्द, क्या होगा आगे का प्रोसेस

MCC का यह निर्णय छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होगा, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो किसी कारणवश अपनी राउंड-1 की सीट नहीं रखना चाहते। अब वे बिना अपनी सिक्योरिटी मनी खोए कॉलेज छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WBJEE 2025 रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी, यहां से डाउनलोड करें अपना रैंककार्ड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?