
WBJEE 2025 Result Out: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE 2025) का इंतजार खत्म हो गया है। वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने 22 अगस्त 2025 को रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। अब परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर-की बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट और आंसर-की दोनों के लिए डायरेक्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है, जिससे स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
WBJEE 2025 Final Answer Key Direct link
बता दें कि WBJEE रिजल्ट 7 अगस्त को आना था, लेकिन उस समय इसे रोक दिया गया। वजह थी कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश। कोर्ट ने कहा था कि बोर्ड को नई मेरिट लिस्ट बनानी होगी क्योंकि पिछली लिस्ट ओबीसी आरक्षण को लेकर तय नियमों के अनुसार नहीं थी। इसके बाद WBJEEB ने कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक नई मेरिट लिस्ट तैयार की और अब रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले SC, ST और OBC उम्मीदवारों को अपने जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया गया था। ये विंडो 18 अगस्त से 21 अगस्त तक खुली रही। यानी जिन उम्मीदवारों ने इस अवधि में अपने दस्तावेज अपलोड कर दिए थे, वही रिजल्ट और मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं। हाई कोर्ट के जस्टिस कौशिक चांदा ने अपने आदेश में कहा था कि 2010 से पहले वेस्ट बंगाल बैकवर्ड क्लासेस डिपार्टमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त 66 वर्गों के ओबीसी उम्मीदवारों को 7 फीसदी आरक्षण दिया जाए। इस निर्देश को ध्यान में रखते हुए ही रिजल्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2025: रेलवे ग्रेजुएट लेवल CBT 1 रिजल्ट जल्द, क्या होगा आगे का प्रोसेस
इस साल WBJEE परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्टों में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुई थी। अब रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- DU UG Admission 2025 स्पॉट राउंड के लिए कब से कर सकते हैं आवेदन? देखें पूरा शेड्यूल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi