
Who is Kokilaben Ambani: कोकिलाबेन अंबानी भारत के सबसे बड़े और अमीर कारोबारी घराने अंबानी फैमिली की मुखिया हैं। 91 साल की उम्र में भी वो परिवार की रीढ़ मानी जाती हैं। वो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की मां हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी का जन्म 1934 में गुजरात के जामनगर में हुआ था। उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पतला में भर्ती कराया गया है, इस बीच जानिए कोकिलाबेन अंबानी की लाइफ स्टोरी, एजुकेशन से लेकर नेटवर्थ तक पूरी डिटेल।
कोकिलाबेन अंबानी और धीरूभाई अंबानी की शादी 1955 में हुई थी। धीरूभाई हमेशा अपनी पत्नी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने कोकिलाबेन को अंग्रेजी सिखाने के लिए खास टीचर भी लगाया, ताकि वो बड़े-बड़े अधिकारियों और मेहमानों से बेझिझक बातचीत कर सकें। धीरूभाई उन्हें विदेश यात्राओं पर लेकर जाते थे और अलग-अलग संस्कृतियों से परिचित कराते थे। कोकिलाबेन खुद कहती हैं कि उनके पति ने उन्हें इस तरह तैयार किया कि वो किसी भी माहौल में कभी असहज महसूस न करें।
उस समय जब महिलाओं की पढ़ाई सीमित थी, तब कोकिलाबेन ने 10वीं तक पढ़ाई की थी। लेकिन धीरूभाई के सपोर्ट से उन्होंने खुद को बदलते दौर के हिसाब से ढाला। वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं। आज वो अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी के साथ एंटीलिया में रहती हैं, जो मुंबई की सबसे आलीशान इमारतों में से एक है। उन्हें लग्जरी कारों का शौक है और मर्सिडीज-बेंज उनकी पसंदीदा ब्रांड है। खाने-पीने की बात करें तो वो सख्त शाकाहारी हैं और गुजराती व्यंजनों जैसे दाल, रोटी और ढोकली को बहुत पसंद करती हैं।
कोकिलाबेन अंबानी श्रिनाथ जी की गहरी भक्त हैं। वह अक्सर द्वारकाधीश मंदिर (जामनगर) और नाथद्वारा (राजस्थान) में दर्शन करने जाती हैं। उनकी 90वीं सालगिरह पर उन्होंने श्रिनाथ जी और लक्ष्मी जी की खूबसूरत कलाकृतियां भी बनवाई थीं।
कोकिलाबेन अंबानी की संपत्ति भी कम नहीं है। उनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 1.57 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का लगभग 0.24% है। उनकी नेटवर्थ लगभग 18,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है। दिलचस्प बात ये है कि उनके पास मुकेश अंबानी से भी ज्यादा शेयर हैं, क्योंकि मुकेश के पास कंपनी का सिर्फ 0.12% हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- Kokilaben Ambani की लाइफ का सीक्रेट मोमेंट, जब धीरूभाई ने दिया न भूलने वाला सरप्राइज
कोकिलाबेन परिवार की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती हैं। बड़े फैसलों में अब भी उनकी राय ली जाती है और पूरे घराने को जोड़कर रखने का श्रेय उन्हीं को दिया जाता है। उनकी बहुएं, नीता अंबानी और टीना अंबानी से भी उनके बेहद करीबी रिश्ते हैं। उनकी विरासत सिर्फ धन-दौलत तक सीमित नहीं है। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, मुंबई, उन्हीं के नाम पर है, जो स्वास्थ्य सेवाओं में भी उनका योगदान दिखाता है।
ये भी पढ़ें- Kokilaben Ambani : बहू-बेटे से कितनी अमीर 91 साल की कोकिलाबेन अंबानी?