DU UG Admission 2025 स्पॉट राउंड के लिए कब से कर सकते हैं आवेदन? देखें पूरा शेड्यूल

Published : Aug 22, 2025, 11:26 AM IST
du ug admission 2025 spot round schedule

सार

DU Spot Round Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने अबतक एडमिशन नहीं लिया है, उनके लिए यह बड़ा मौका है। छात्र यहां आवेदन करने की डेट और डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

DU Spot Round Admission 2025 Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में UG कोर्स में एडमिशन लेने का अबतक इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन 2025 के लिए स्पॉट राउंड और अपग्रेडेशन राउंड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आपने CSAS UG 2025 के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, तो आपके पास अभी भी मौका है। जानें पूरा शेड्यूल और इंपोर्टेंट डेट्स।

DU ने कौन-कौन से राउंड का शेड्यूल जारी किया?

DU की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें ऑटो अपग्रेडेशन राउंड, CW (यानी Children, Widows) राउंड-2, ECA यानी Extra Curricular Activities राउंड-2, स्पोर्ट्स राउंड-2, वार्ड कोटा राउंड-2 और स्पॉट एडमिशन राउंड शामिल हैं। इन सभी की डिटेल्स और डेट्स उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर देख सकते हैं।

डीयू स्पॉट राउंड एडमिशन 2025: किसे मिलेगा मौका?

यह स्पॉट राउंड उन छात्रों के लिए है जिन्होंने आवेदन तो कर दिया था लेकिन अब तक किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है। ऐसे उम्मीदवार अब स्पॉट राउंड काउंसलिंग में शामिल होकर DU में सीट हासिल कर सकते हैं। स्पॉट राउंड का सबसे बड़ा नियम यह है कि इसमें शामिल होने वाले छात्रों को न तो अपग्रेडेशन का मौका मिलेगा और न ही वे सीट मिलने के बाद उसे छोड़ पाएंगे। यानी एक बार सीट अलॉट हो गई तो उसे स्वीकार करना ही होगा। इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ध्यान से सोचना होगा।

DU UG ऑटो अपग्रेडेशन और अन्य राउंड का रिजल्ट कब आयेगा?

डेट्स की बात करें तो ऑटो अपग्रेडेशन और बाकी राउंड्स का रिजल्ट 22 अगस्त 2025 की शाम पांच बजे जारी किया जाएगा। उसके बाद छात्रों को 23 अगस्त की रात 11:59 बजे तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी। कॉलेजों की ओर से इसी अवधि में ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा और फीस भरने की आखिरी तारीख 24 अगस्त शाम 4:59 बजे तय की गई है।

  • रिजल्ट जारी होगा: 22 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे)
  • सीट स्वीकार करने की तारीख: 22 अगस्त (5 बजे) से 23 अगस्त (11:59 PM) तक
  • कॉलेज द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन: 22 अगस्त (5 बजे) से 23 अगस्त (11:59 PM) तक
  • ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 24 अगस्त 2025 (शाम 4:59 बजे)

ये भी पढ़ें- कोडिंग या डिजिटल मार्केटिंग करियर: किसमें है ज्यादा स्कोप और सैलरी?

DU UG Admission 2025 स्पॉट राउंड के लिए कब से कर सकते हैं आवेदन?

स्पॉट राउंड की शुरुआत 25 अगस्त से होगी, जब यूनिवर्सिटी खाली सीटों का ब्योरा शाम पांच बजे जारी करेगी। इसके बाद 25 अगस्त शाम पांच बजे से लेकर 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 28 अगस्त शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा और चुनी गई सीट को 29 अगस्त शाम तक स्वीकार करना होगा। कॉलेज उसी समय वेरिफिकेशन करेंगे और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त शाम 4:59 बजे रखी गई है।

DU Spot Round 1 Schedule

  • खाली सीटों की डिटेल्स जारी: 25 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे)
  • आवेदन करने की डेट: 25 अगस्त (5 बजे) से 27 अगस्त (4:59 PM) तक
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 28 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे)
  • सीट एक्सेप्ट करने की लास्ट डेट: 28 अगस्त (5 बजे) से 29 अगस्त (4:59 PM)
  • कॉलेज वेरिफिकेशन: 28 अगस्त (5 बजे) से 29 अगस्त (11:59 PM)
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट: 30 अगस्त 2025 (शाम 4:59 बजे)

यानि कि जिन छात्रों को अब तक मौका नहीं मिला था, उनके लिए यह गोल्डन चांस है। सही समय पर आवेदन और फीस जमा करके आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी सीट पक्की कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- करियर सक्सेस के लिए मार्क्स से ज्यादा जरूरी हैं ये 5 लाइफ स्किल्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका