कोडिंग या डिजिटल मार्केटिंग करियर: किसमें है ज्यादा स्कोप और सैलरी?
Coding vs Digital Marketing Career: कोडिंग और डिजिटल मार्केटिंग करियर ऑप्शन में से किसे चुनें यह सोच कर कन्फ्यूज हो रहे हैं? यदि हां, तो यहां जानिए इन दोनों करियर ऑप्शन के फ्यूचर स्कोप और सैलरी डिटेल।

कोडिंग vs डिजिटल मार्केटिंग करियर कौन है बेस्ट
आजकल पढ़ाई सिर्फ डिग्री तक सीमित नहीं रह गई है। हर स्टूडेंट यही सोचता है कि कौन सा कोर्स उसके करियर को तेजी से ग्रोथ देगा और अच्छी सैलरी दिलाएगा। दो ऐसे फील्ड हैं जिनकी खूब डिमांड है, कोडिंग और डिजिटल मार्केटिंग। लेकिन बड़ा सवाल है, आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा? जानिए
कोडिंग क्या है?
कोडिंग असल में टेक वर्ल्ड की रीढ़ है। यही वह स्किल है जिससे वेबसाइट, ऐप्स, सॉफ्टवेयर, गेम्स और AI या मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजी तैयार होती हैं। आसान शब्दों में कहें तो कोडिंग ही डिजिटल दुनिया को चलाती है। इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे-C, C++, Java, Python, वेब डेवलपमेंट, एंड्रॉयड और iOS ऐप डेवलपमेंट, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी चीजें सीख सकते हैं।
कोडिंग में करियर और स्कोप
कोडिंग करियर में सैलरी पैकेज की बात करें तो फ्रेशर को 4-8 लाख सालाना, 2-5 साल एक्सपीरियंस पर 12-20 लाख और टॉप टेक कंपनियों जैसे Google, Microsoft, Amazon में 30-50 लाख या उससे भी ज्यादा सैलरी मिलने की संभावना रहती है। स्कोप की बात करें तो आईटी, स्टार्टअप्स, हेल्थकेयर, गेमिंग और AI रिसर्च, हर जगह स्किल्ड कोडर्स की भारी डिमांड है। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, ऐप डेवलपर, गेम प्रोग्रामर या AI इंजीनियर जैसी हाई-पेइंग जॉब्स पा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग आज की सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है। इसका काम है किसी ब्रांड या प्रोडक्ट को इंटरनेट पर प्रमोट करना, जैसे गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंक्डइन और वेबसाइट्स के जरिए। इसमें SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन), सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐड्स और फेसबुक ऐड्स, कंटेंट मार्केटिंग और कॉपीराइटिंग, ईमेल मार्केटिंग, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग सीख सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में करियर
आज हर कंपनी को ऑनलाइन दिखना जरूरी हो गया है। स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी MNCs तक, सभी को डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की जरूरत है। SEO स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, PPC एक्सपर्ट, कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट, ईमेल मार्केटर और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर जैसी जॉब्स बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी पैकेज और फ्यूचर स्कोप
डिजिटल मार्केटिंग करियर में सैलरी पैकेज की बात करें तो फ्रेशर को 3 से 5 लाख सालाना, 2-5 साल एक्सपीरियंस पर 8 से15 लाख और टॉप मैनेजर्स, एक्सपर्ट्स लेवल पर 20-30 लाख या इससे भी ज्यादा सैलरी मिलती है। एक्स्ट्रा फायदे में फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स मिलते हैं, खुद की एजेंसी शुरू कर सकते हैं, यूट्यूब या ब्लॉग से पासिव इनकम कर सकते हैं। फ्यूचर का स्कोप की बात करें तो ई-कॉमर्स, इंटरनेट और स्टार्टअप कल्चर की वजह से इसका दायरा और बढ़ेगा। इस फील्ड में आपको जॉब के साथ-साथ फ्रीलांसिंग, रिमोट वर्क और खुद की डिजिटल एजेंसी शुरू करने का मौका भी मिलता है।
कोडिंग और डिजिटल मार्केटिंग में किसे चुनें?
अगर आपको मार्केटिंग, क्रिएटिविटी और ब्रांडिंग पसंद है तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए बेहतर है। वहीं अगर आपको टेक्नोलॉजी, लॉजिक और कोडिंग में मजा आता है तो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कोडिंग आपके लिए सही चॉइस है। दोनों ही फील्ड्स तेजी से बढ़ रहे हैं और दोनों में अच्छी कमाई के मौके हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi