
RRB NTPC Graduate Level Result 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। RRB NTPC यानी रेलवे भर्ती बोर्ड का नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) 2025 ग्रेजुएट CBT 1 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। इस रिजल्ट के बाद सफल उम्मीदवार CBT 2 में बैठ सकेंगे। इस बार NTPC ग्रेजुएट CBT 1 में देशभर से 26 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। इन उम्मीदवारों ने 8,113 रिक्तियों के लिए परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इन पदों में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क, कमर्शियल ट्रेनी और ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे रोल शामिल थे।
ये भी पढ़ें- UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?
रेलवे भर्ती बोर्ड इस बार रिजल्ट को 21 रेलवे भर्ती जोन के अनुसार अलग-अलग मेरिट लिस्ट में जारी करेगा। साथ ही, स्कोरकार्ड और कटऑफ नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जो CBT 2 में बैठने के लिए आधार होंगे। क्योंकि CBT 1 कई शिफ्टों में आयोजित हुआ था, इसलिए रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाएगा ताकि सभी उम्मीदवारों के अंकों की तुलना सही तरीके से हो सके। इसलिए जो उम्मीदवार RRB NTPC 2025 में बैठे थे, उन्हें अपनी तैयारी के अनुसार CBT 2 की तैयारी भी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2025 Update: कब आयेगा एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 रिजल्ट, कहां-कैसे चेक करें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi