
Halo X Smartglasses: टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और अब चश्मे भी सिर्फ नजर ठीक करने तक सीमित नहीं रह गए हैं। स्टार्टअप Halo ने हाल ही में अपने पहले स्मार्टग्लासेस Halo X पेश किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये ग्लासेस आपको “सुपरह्यूमन इंटेलिजेंस” देने का काम करेंगे। यानी इन्हें पहनने वाला इंसान एआई की मदद से हर बातचीत और जानकारी को तुरंत याद कर पाएगा और चैटबॉट से सवाल पूछकर जवाब सीधे डिस्प्ले पर देख सकेगा। सबसे खास बात यह है कि आपके आसापास बैठे लोगों को यह पता भी नहीं चलेगा कि आपका चश्मा नॉर्मल नहीं स्पेशल है। अगर ऐसा हुआ तो यह आनेवाले समय में करियर और एजुकेशन के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जानिए Halo X Smartglasses किसने बनाया है, इसकी खासियत, फीचर्स और इसकी कीमत क्या है?
Halo X में एक छोटा-सा डिस्प्ले और माइक्रोफोन दिया गया है। ये ग्लासेस लगातार आपके आस-पास की बातें रिकॉर्ड करते हैं। रिकॉर्ड की गई ऑडियो को टेक्स्ट में बदलकर डिवाइस सेव करता है और बाद में ऑडियो डिलीट कर देता है। ऐसे में आप चाहें तो पुरानी बातचीत भी तुरंत स्क्रीन पर पढ़ सकते हैं।
इस डिवाइस के पीछे दो नाम हैं, AnhPhu Nguyen और Caine Ardayfio दोनों हार्वर्ड यूनिवर्सिटी छोड़ चुके हैं और पहले भी I-Xray ऐप बनाकर चर्चा में आ चुके हैं। यह वही ऐप था जिसे रे-बैन मेटा स्मार्टग्लासेस से जोड़ा गया था और काफी वायरल हुआ था।
इस डिवाइस के फायदे तो कई हैं लेकिन इसे लेकर सबसे बड़ा सवाल प्राइवेसी पर है। इसमें कोई इंडिकेटर नहीं है, जिससे आसपास मौजूद लोगों को पता चले कि उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही हैं। यानी कई देशों में जहां बिना अनुमति रिकॉर्डिंग गैरकानूनी है, वहां यूजर्स को खुद नियमों का ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें- कोडिंग या डिजिटल मार्केटिंग करियर: किसमें है ज्यादा स्कोप और सैलरी?
Halo X को खास बनाने वाली चीज है इसके दो एआई सिस्टम, जिसमें पहला है Google Gemini, जो बातचीत, कैलकुलेशन और लॉजिक-बेस्ड टास्क संभालता है। और दूसरा Perplexity AI, जो इंटरनेट से तुरंत जानकारी निकालकर देता है। आपको बता दें कि इसमें कैमरा और स्पीकर नहीं है। आउटपुट का केवल एक तरीका है, डिस्प्ले पर दिखने वाला टेक्स्ट। कंपनी का दावा है कि यह Private by Design है, यानी यूजर्स का डेटा कहीं शेयर या बेचा नहीं जाएगा।
Halo X स्मार्टग्लासेस की कीमत $249 यानी भारत के अनुसार लगभग 22,521 रुपए रखी गई है। अभी यह डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 2026 से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- करियर सक्सेस के लिए मार्क्स से ज्यादा जरूरी हैं ये 5 लाइफ स्किल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi