RPSC Teacher Age Limit 2025: राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी के लिए कितनी उम्र तक कर सकते हैं आवेदन?

Published : Aug 21, 2025, 02:37 PM ISTUpdated : Aug 21, 2025, 02:51 PM IST
rajasthan teacher recruitment 2025

सार

RPSC Teacher Recruitment 2025: आरपीएससी ने राजस्थान शिक्षक भर्ती 2025 के तहत 6500 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जानें इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा क्या है, कौन अप्लाई कर सकता है, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट।

RPSC Teacher Recruitment Age Limit 2025: राजस्थान में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने सेकेंड ग्रेड टीचर के हजारों पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप सरकारी शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं और तय योग्यता पूरी करते हैं तो इस मौके को बिल्कुल न गंवाएं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 6500 वैकेंसी के लिए RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत 10 विषयों के सीनियर टीचर पदों पर बहाली की जाएगी।

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Rajasthan Teacher Eligibility Criteria)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन और बी.एड (B.Ed.) होना जरूरी है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती विषयों के लिए, संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और बी.एड जरूरी है। साइंस विषय के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री जैसे विषयों में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड होना चाहिए। सोशल साइंस विषय के लिए हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, फिलॉसफी जैसे विषयों में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए उम्र सीमा कितनी रखी गई है? (RPSC Teacher Age Limit 2025)

अधिकतर विषयों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, गणित, साइंस, सोशल साइंस, उर्दू और पंजाबी शामिल हैं। सिंधी और गुजराती विषयों के उम्मीदवारों को खास छूट दी गई है और उन्हें उम्र सीमा में 3 साल की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। RPSC ने इस भर्ती की पात्रता शर्तों में 14 अगस्त 2025 को कुछ बदलाव किए हैं। इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नई गाइडलाइन्स जरूर पढ़नी चाहिए।

RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025 आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल (अनारक्षित), क्रीमी लेयर ओबीसी और क्रीमी लेयर ईबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 600 रुपए देना होगा। वहीं, SC, ST, नॉन-क्रीमी लेयर ओबीसी, नॉन-क्रीमी लेयर ईबीसी, EWS, सहारिया प्रिमिटिव ट्राइब और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है।

RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म को ध्यान से चेक करने के बाद सबमिट कर दें।
  • आखिर में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए संभालकर रखें।

Rajasthan RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 Direct Link

ये भी पढ़ें- UPSC Mains Exam 2025: यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से, पहले दिन निबंध पेपर, यहां है एडमिट कार्ड लिंक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए