BSF Head Constable RO RM Bharti 2025: बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के 1121 पदों पर वैकेंसी निकली है। जानिए कब से कर सकते हैं आवेदन, योग्यता क्या चाहिए और सैलरी कितनी मिलेगी?

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में भर्ती का मौका है। बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल, रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक जैसे के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 1121 वैकेंसी हैं, जिनमें से 910 पद हेड कांस्टेबल (RO) और 211 पद हेड कांस्टेबल (RM) के लिए रखे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

BSF HC RO RM Jobs 2025: कितनी मिलेगी सैलरी, कौन कर सकता है अप्लाई?

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक की मंथली सैलरी दी जाएगी। एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें, तो हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा PCM-फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। या 10वीं पास उम्मीदवारों के पास रेडियो और टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि में 2 साल का ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं (PCM विषयों में 60 प्रतिशत अंक) पास होना जरूरी है या रेडियो और टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आदि में 2 साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- UP SI Bharti 2025 आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?

BSF HC RO RM Bharti 2025 Age Limit and Fees: उम्र सीमा, एप्लीकेशन फीस कितनी?

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु में छूट भी दी जाएगी, जिसमें SC, ST उम्मीदवारों को अधितम उम्र सीमा में 5 साल की छूट। OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। SC, ST, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- RPSC Teacher Age Limit 2025: राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी के लिए कितनी उम्र तक कर सकते हैं आवेदन?