Google Layoffs: गूगल में फिर छंटनी, इस बार रिक्रूटमेंट टीम से सैंकड़ों स्टाफ बाहर

Google Layoffs: गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक कथित तौर पर ग्लोबल रिक्रूटमेंट टीम से सैकड़ों लोगों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार Google की इस छंटनी में सैकड़ों लोग शामिल हैं जो रिक्रूटमेंट टीम का हिस्सा हैं।

Google Layoffs: गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक कथित तौर पर ग्लोबल रिक्रूटमेंट टीम से सैकड़ों लोगों की छंटनी कर रही है Google की छंटनी में सैकड़ों लोग शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google की मूल कंपनी कंपनी अल्फाबेट ने जनवरी 2023 में लागत में कटौती करने के प्रयास में 12,000 नौकरियां समाप्त कर दीं, जो कुल कार्यबल का लगभग 6 प्रतिशत है।

टॉप इंजीनियरिंग और टेक्निकल टैलेंट में भी निवेश जारी रहेगा

Latest Videos

Google के प्रवक्ता कर्टेने मेनसिनी के अनुसार ओवर ऑल रिक्रूटमेंट को कम करके भी कुशलतापूर्वक काम करना हमारा उद्देश्य है। यही वजह है कि कंपनी ने अपनी रिक्रूटमेंट टीम के आकार को कम करने का निर्णय लिया है।

नौकरी से निकाले गये कर्मचारियों सपोर्ट करेगा गूगल

Google छंटनी के नवीनतम दौर पर टिप्पणी करते हुए Google ने कहा कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को सहायता और सपोर्ट किया जाएगा। सेवरेंस पे और ऐसे अन्य लाभ दिये जायेंगे, जिससे उन्हें नौकरी ढूंढने में भी मदद मिलेगी।

क्या Google ने भारत में छंटनी की ? भारतीय कर्मचारियों पर नई छटनी का कितना असर?

Google ने वर्तमान नौकरी में कटौती का स्थान नहीं बताया है। रिपोर्ट के अनुसार Google रिक्रूटमेंट ग्लोबल टीम से छटनी की जा रही है। उस बड़ी टेक्निकल छंटनी का एक हिस्सा है जो वर्ष 2023 की शुरुआत में हुई थी। कई टेक्निकल ऑर्गनाइजेशन जैसे मेटा, अमेजन, ट्विटर (अब एक्स), माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कंपनियों ने घोषणा की इकनॉमिक एडवरसाइटिज के कारण दुनिया भर में छंटनी हो रही है।

पिछले साल की तुलना में अमेरिका में छटनी में चार गुना वृद्धि

रॉयटर्स के अनुसार रोजगार फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस की एक रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी में अमेरिका में जुलाई 2023 की तुलना में अगस्त 2023 में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई और एक साल पहले की तुलना में चार गुना।

ये भी पढ़ें

RBI Assistant 2023 नोटिफिकेशन जारी, 450 पदों के लिए Opportunities.rbi.org.in पर करें आवेदन, डायरेक्ट लिंक, डिटेल्स

Google Winter Internship 2024: 80,000 सैलरी के साथ गूगल में इंटर्नशिप का मौका, डायरेक्ट लिंक, डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला