
Government Bank Jobs 2025: सरकारी बैंकिंग नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के पास 10 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन करने का मौका है। दरअसल IBPS यानी Institute of Banking Personnel Selection ने Clerk Recruitment 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी थी। पहले यह तारीख 21 अगस्त तय थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। हालांकि आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है, ऐसे में योग्य व इच्छुक कैंडिडेट समय रहते अप्लाई कर लें। इस भर्ती में पूरे देश में 10,277 क्लर्क पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
इस भर्ती के लिए केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच रखी गई है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
IBPS Clerk के लिए चयन दो चरणों में होगा-
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 JIO पद, 27 साल तक के उम्मीदवारों को मौका
आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। उम्मीदवारों को IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें अपना नाम, एजुकेशन, पता और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी। आवेदन पूरा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें। इस भर्ती का फायदा उठाकर आप बैंकिंग सेक्टर में अपने करियर की मजबूत शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए देर न करें और आवेदन की लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म जमा करें।
ये भी पढ़ें- Flipkart और Amazon इस फेस्टिव सीजन देंगे 37 लाख जॉब्स, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स