
GPAT Result 2025 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने GPAT Result 2025 जारी कर दिया है। फार्मेसी के फील्ड में एम.फार्मा और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2025 में कुल 47,142 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 4,714 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
GPAT 2025 के लिए क्वालिफाई करने वाले छात्रों की कैटेगरी वाइज संख्या कुछ इस प्रकार है-
GPAT 2025 परीक्षा में शामिल छात्र अपना स्कोरकार्ड 4 जुलाई 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड में कट-ऑफ मार्क्स, परसेंटाइल और रैंक की जानकारी होगी। ये स्कोरकार्ड वेबसाइट पर 6 महीने तक उपलब्ध रहेंगे और इनकी मान्यता 3 वर्षों तक वैध रहेगी।
GPAT 2025 की परीक्षा में पूछे गए 5 सवाल तकनीकी रूप से गलत पाए गए, जिनके लिए बोर्ड ने सभी कैंडिडेट्स को पूरे अंक देने का फैसला किया है, चाहे उन्होंने उस सवाल को अटेम्प्ट किया हो या नहीं। इसके अलावा एक सवाल की आंसर की में सुधार किया गया है और सही उत्तर देने वालों को अंक दिए गए हैं। इन गलत सवालों के ID हैं- 50886140344, 50886134126, 50886134273, 50886133485, 50886140904
GPAT 2025 की परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर ऑफ फार्मेसी (M.Pharm) और डॉक्टरेट (PhD) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इसके जरिए एम.फार्मा के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाती है।