हार्वर्ड से पढ़ चुके हैं 8 US प्रेसिडेंट्स, 160 नोबेल विनर्स, जानिए क्यों है 140+ देशों के छात्रों की पहली पसंद

Published : May 24, 2025, 02:37 PM ISTUpdated : May 24, 2025, 02:41 PM IST

Harvard University 10 Interesting Facts: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है। जानिए इसके इतिहास, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या, नोबेल विनर्स से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी तक के रोचक फैक्ट्स। 

PREV
111
अमेरिका की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है हार्वर्ड

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की बात हो और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) का नाम ना आए, ऐसा मुमकिन ही नहीं। अमेरिका की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड, सिर्फ एक शैक्षिक संस्था नहीं, बल्कि हर उस छात्र का सपना है जो ग्लोबल लेवल पर कुछ बड़ा करना चाहता है।

211
हार्वड यूनविर्सिटी के बारे में रोचक फैक्ट्स, दुनिया भर के छात्रों की पहली पसंद क्यों

भारत समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों से हर साल सैकड़ों छात्र यहां पढ़ाई के लिए अप्लाई करते हैं। जानिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर ऐसा क्या खास है जो इसे भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों के बीच इतना फेमस बनाता है। साथ ही, यहां एडमिशन कैसे मिलता है, पढ़ाई के बाद करियर और सैलरी के क्या ऑप्शन हैं।

311
कितने भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं हार्वर्ड में?

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हर साल करीब 700-800 भारतीय छात्र पढ़ते हैं। ये छात्र ज्यादातर मास्टर्स, पीएचडी, MBA, लॉ, पब्लिक पॉलिसी जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं। इसके अलावा अन्य देशीें से भी सैकड़ों हात्र यहां हर साल एडमिशन लेते हैं।

411
हार्वर्ड भारतीय छात्रों के बीच क्यों है फेमस?

हार्वर्ड दुनिया की टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटी है, जो World Ranking में टॉप-3 में शामिल है। यह कई नोबेल प्राइज विनर्स, सफल स्टार्टअप फाउंडर्स और ग्लोबल लीडर्स का Alma Mater है। वर्ल्ड क्लास फैकल्टी और रिसर्च फैसिलिटी इसे खास बनाते हैं। यहां की डिग्री की ग्लोबल वैल्यू और करियर में ग्रोथ दुनिया भर के छात्रों के लिए प्रमुख आकर्षण है।

511
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलता है?

हार्वर्ड में एडमिशन पाना आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं। यहां का एडमिशन प्रोसेस कुछ इस तरह होता है-

  • ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना
  • स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP) और लेटर्स ऑफ रेकेमेंडेशन (LORs)
  • अच्छे अकाडमिक रिकॉर्ड, लीडरशिप स्किल्स और सोशल इनवॉल्वमेंट
  • टेस्ट स्कोर: SAT/ACT (अंडरग्रेजुएट), GRE/GMAT/LSAT/TOEFL/IELTS (पोस्टग्रेजुएट)
  • कई बार इंटरव्यू राउंड भी होता है
  • हार्वर्ड सिर्फ मार्क्स से नहीं, आपके सोचने, सीखने और कठिनाइयों से उबरने की क्षमता पर भी ध्यान देता है।
611
हार्वर्ड से पढ़ाई के बाद जॉब और सैलरी?

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद छात्रों को दुनियाभर की टॉप कंपनियों से जॉब ऑफर मिलते हैं। खासकर-

  • गूगल, ऐप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट
  • बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट फर्म्स जैसे Goldman Sachs, JP Morgan
  • Consulting: McKinsey, BCG, Bain
  • Tech Startups और NGOs
711
हार्वर्ड ग्रेजुएट को शुरुआत में ही मिलता है ₹80 लाख से ₹1.5 Cr तक पैकेज

सैलरी की बात करें तो शुरुआत में ही हार्वर्ड ग्रेजुएट को ₹80 लाख से ₹1.5 करोड़ तक का पैकेज मिल जाता है (सैलरी कोर्स और स्किल्स पर निर्भर करता है)। MBA ग्रेजुएट्स की सैलरी और भी ज्यादा होती है।

811
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी यूनिवर्सिटीज में गिना जाता है। इसकी स्थापना साल 1636 में हुई थी, यानी भारत में ताजमहल बनने से भी पहले। इस लिहाज से यह सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की शैक्षणिक विरासत का एक अहम हिस्सा है।

911
हार्वर्ड में हर साल पढ़ने आते हैं 160 से भी ज्यादा देशों के स्टूडेंट्स

हर साल यहां 160 से भी ज्यादा देशों के स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए आते हैं। यही वजह है कि हार्वर्ड का कैंपस एक ग्लोबल मिनी वर्ल्ड जैसा लगता है। यहां के 30% से ज्यादा स्टूडेंट्स इंटरनेशनल होते हैं, जिनमें बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की भी है।

1011
हार्वर्ड का लाइब्रेरी नेटवर्क है दुनिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी सिस्टम

अगर बात करें लाइब्रेरी सिस्टम की, तो हार्वर्ड का लाइब्रेरी नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी सिस्टम है। यहां स्टूडेंट्स को पढ़ने और रिसर्च के लिए अनगिनत संसाधन मिलते हैं, जो इसे बाकी यूनिवर्सिटीज से काफी आगे ले जाता है। इस तरह हार्वर्ड सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन है, जो शिक्षा, रिसर्च और लीडरशिप का दूसरा नाम बन चुका है।

1111
8 अमेरिकी राष्ट्रपति, 160 से ज्यादा नोबेल पुरस्कार विजेता कर चुके हैं हार्वर्ड से पढ़ाई

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अब तक 8 अमेरिकी राष्ट्रपति, 160 से ज्यादा नोबेल पुरस्कार विजेता, और 14 ट्यूरिंग अवॉर्ड विजेता पढ़ चुके हैं। यह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि यह यूनिवर्सिटी कितने हाई-क्वालिटी लीडर्स, वैज्ञानिकों और विचारकों को तैयार करती है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories