हरियाणा टीईटी रजिस्ट्रेशन 2023 लास्ट डेट बढ़ी, अब 11 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, डायरेक्ट लिंक, डिटेल्स

Published : Nov 10, 2023, 10:48 AM ISTUpdated : Nov 10, 2023, 05:57 PM IST
 Haryana TET 2023

सार

Haryana TET 2023 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट अब 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 10 नवंबर थी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से समय रहते आवेदन कर लें।

Haryana TET 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ओर से एचटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 10 नवंबर थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in के समय खत्म होने से पहले आवदेन कर सकते हैं।

Haryana TET: करेक्शन विंडो 11 नवंबर को खुलेगी

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 11 नवंबर को खुलेगी और 12 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी। यदि उम्मीदवारों को ऑनलाइन सुधार करते समय किसी तकनीकी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 9358767113 और ईमेल आईडी helpdeskhtet2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

HTET 2023 Notification

HTET 2023 Direct link to apply

Haryana TET 2023: आवेदन कैसे करें

  • बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध HTET 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Haryana TET 2023: फीस

सभी उम्मीदवार जो एक लेवल के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- है। यदि कोई उम्मीदवार दो लेवल के लिए आवेदन करना चाहता है, तो शुल्क ₹1800/- है, तीन लेवल के लिए आवेदन शुल्क ₹2400/- है। इसी प्रकार यदि हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित कोई विकलांग उम्मीदवार एक लेवल के लिए आवेदन करता है, तो उसे ₹500/-, दो लेवल के लिए ₹900/- और तीनों लेवल के लिए ₹1200/- का शुल्क देना होगा। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

GATE 2024 करेक्शन विंडो डेट रिवाइज्ड, इस तारीख तक कर सकते हैं फॉर्म में सुधार, फीस समेत डिटेल

India Post Sports Quota Recruitment 2023:1889 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें अप्लाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई