परिषदीय स्कूलों का हॉलिडे कैलेंडर जारी हकर दिया गया है। जानें इस साल जनवरी में स्कूलों में कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं।
एजुकेशन। सरकारी स्कूलों में हर साल छुट्टियों की भरमार देखने को मिलती है। ऐसे में इस साल भी जनवरी शुरू होने के साथ छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। परिषदीय विद्यालय की ओर से भी वर्ष 2024 में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
हर महीने पड़ रहीं छुट्टियां
परिषदीय विद्यालयों की ओऱ से जारी किए गए हॉलीडे कैलेंडर में हर महीने स्कूल में छुट्टियां पड़ रही हैं। कोई भी ऐसा महीना नहीं जा रहा है जिसमें कोई छुट्टी न हो। ऐसे बच्चों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टियां मनाने का भरपूर आनंद मिलेगा।
पढ़ें SSC Exam Calendar 2024-2025: एसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
112 छुट्टियां मिलेंगी सालभर में
परिषदीय विद्यालयों में इस बार छु्ट्टियों की भरमार है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए कैलेेंडर में इस बार कुल 112 अवकाश स्कूलों में रहेंगे।
रविवार के दिन पर्व पड़ने से कम हुई छुट्टियां
इस साल 6 सरकारी छुट्टियां ऐसी पड़ रही हैं जो कि रविवार के दिन पड़ रही हैं। ऐसे में शिक्षकों को छु्ट्टियों के मामले 6 हॉलीडे का लॉस हो जा रहा है।
जानें किस माह, कब पड़ेगा अवकाश
जनवरी- 15 जनवरी मकरसंक्रांति, 17 जनवरी गुरुगोविंद सिंह जयंती, 25 जनवरी मो हजरत अली जयंती, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस।
फरवरी- 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती
मार्च- 8 मार्च महाशिवरात्रि, 24 फरवरी होलिका दहन, 25 मार्च होली, 29 मार्च गुड फ्राइडे
अप्रैल- 1 अप्रैल ईस्टर मनडे, 11 अप्रैल ईदउल फितर, 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती, 17 अप्रैल रामनवमी, 21 अप्रैल महावीर जयंती।
मई-जून- 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी।
जुलाई- मोहर्रम
अगस्त- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त रक्षाबंधन, 25 अगस्त चेहल्लुम, 26 अगस्त जन्माष्टमी
सितंबर-16 सितंबर बारावफात, 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी
अरक्टूबर- 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 12 अक्टूबर विजयदशमी, 30 अक्टूबर नरक चतुर्दशी, अ1 अक्टूबर दीपावली
नवंबर- 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर भैयादूज, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती, 24 नवंबर गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस
दिसंबर- 25 दिसंबर क्रिसमस डे