कमाल की टीनू, बिहार की इस बेटी को पांच दिन में मिलीं पांच नौकरियां, जानकर हो जाएंगे दंग

देश की बेटियां अब कमाल कर रहे हैं। सरकारी नौकरी से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। अब बिहार की एक बेटी ने पांच दिनों में पांच नौकरियां हासिल कर इतिहास रच डाला है। 

Yatish Srivastava | Published : Dec 30, 2023 2:08 PM IST

जमुई। देश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं। सरकारी नौकरियों  से लेकर हर क्षेत्र में बेटियां सफलता हासिल कर रही हैं। देश में नौकरियों को लेकर कॉम्पटीशन बढ़ रहा है लेकिन मेहनतकश बेटियां नए आयाम लिख रही हैं। अब बिहार की ही बेटी की बात करें तो उसने ऐसा कमाल किया है कि जानने वालों के होश उड़ जा रहे हैं। बिहार के जमुई में रहने वाली बेटी टीनू ने पांच दिनों में पांच नौकरियां हासिल की हैं।

जी हां,  टीनू की इस अद्भुत सफलता ने सभी को हैरान कर दिया है। टीनू अब बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम पास कर अफसर बन गई है। इसके साथ ही बीपीएससी (BPSC) की ओर से आयोजित की गई तीनों शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं में भी टीनू ने बाजी मार ली है। टीनू की चौतरफा सफलता ने बेटियों के के लिए एक मिसाल कायम कर दी है। 

Latest Videos

पढ़ें DSP के बाद SDM: एक साल में 2 सफलता, प्रिया ने बताए अपने सक्सेस मंत्र

सफलता पर क्या कहती हैं टीनू ?
टीनू बताती बताती हैं कि दिसंबर माह का अंतिम सप्ताह उसके लिए खुशियों भरा रहा। उसे एक के बाद एक कई सफलता मिली। पहला चयन 22 दिसंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए हुआ। उस सफलता से वह खुश जरूर थी लेकिन उसका लक्ष्य कुछ और था।

टीनू को एक के बाद एक मिली सफलता
फिर 23 दिसंबर को बीएसएससी (सीजीएल) प्रतियोगिता परीक्षा में उसे सफलता मिली। टीनू सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बन गई। 25 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के कक्षा 6 से 8 संवर्ग में भी टीनू को मिली जिससे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया। इसके साथ ही 26 दिसंबर क बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग तथा उच्च माध्यमिक 11 से 12 विद्यालय के लिए भी टीनू का चयन हो गया। 

यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं टीनू
जमुई निवासी टीनू के पास नौकरियों की भरमार है लेकिन फिलहाल वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। सेक्शन ऑफिसर बनी 27 वर्षीय टीनू यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। उनके पिता मुन्ना कुमार सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं और मां पिंकी सिंह गृहणी हैं। टीनू अंग्रेजी में मास्टर डिग्री के साथ बीएड भी कर चुकी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?