Hindi

DSP के बाद SDM: एक साल में 2 सफलता, प्रिया ने बताए अपने सक्सेस मंत्र

Hindi

प्रिया पाठक ने अपनी सफलता के मंत्र बताए

एमपी के सतना जिले की रहने वाली प्रिया पाठक ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपीपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सक्सेस के सीक्रेट बताए हैं।

Image credits: social media
Hindi

टॉपर प्रिया टीना डाबी की हैं फैन

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा की टॉपर 26 वर्षीय प्रिया पाठक यूपीएससी की टॉपर और चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी से प्रेरित हैं।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी की प्रेरणा बनी मददगार

प्रिया ने बताया, टीना डाबी मेरे मन में एक प्रेरणा के तौर पर हमेशा रहती थी। मैं सोचती थी कि जब टीना 22 साल की उम्र में टॉप किया था तो मैं क्यों नहीं पहला स्थान प्राप्त कर सकती हूं।

Image credits: social media
Hindi

'कुछ बनना है तो लक्ष्य होना चाहिए'

प्रिया ने कहा कि कुछ बनना है तो लक्ष्य होना चाहिए। मैंने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही ठान लिया था कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया 2019 में पहली बार mppsc दिया

प्रिया ने बताया कि 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो उसी दिन से सोशल मीडिया से दूर बना ली थी। जब तक इंटरव्यू तक नहीं पहुंची तो दूर ही रही।

Image credits: social media
Hindi

पहले डीएसपी अब कलेक्टर

प्रिया ने साल 2020 में राज्य सेवा परीक्षा में डीएसपी की चयन सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जिसका रिजल्ट भी इसी साल आया है। अब वह दूसरे रिजल्ट में डिप्टी कलेक्टर बनी हैं।

Image credits: social media

कौन है MPPSC में टॉप करने वाली प्रिया पाठक, जो अब बनेगी डिप्टी कलेक्टर

MPPSC का रिजल्ट जारी: टॉप-10 में 7 लड़कियां, बनेंगी डिप्टी कलेक्टर-DSP

New Year सेलिब्रेशन के लिए ये 5 स्पॉट सबसे टॉप, कम खर्चे में भरपूर मजा

इंग्लिश नहीं पढ़ने पर टीचर ने दी खौफनाक सजा, देखकर उड़ जाएंगे होश