Hindi

New Year सेलिब्रेशन के लिए ये 5 स्पॉट सबसे टॉप, कम खर्चे में भरपूर मजा

Hindi

पचमढ़ी

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां की प्राकृतिक सुदंरता आपका मन मोह लेगी। यहां रात रूकने के लिए टैंट सिटी भी तैयार हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

पचमढ़ी उत्सव

29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पचमढ़ी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां गेम्स, एडवेंचर के साथ सांस्कृतिक आयोजन होंगे। यहां सतपुड़ा के घने जंगल, पांडवों की गुफा, बी फॉल का आनंद मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

हनुवंतिया

हनवंतिया टापू मध्यप्रदेश का गोवा है। यहां इंदिरा सागर नदी पर आप वॉटर स्पोर्टस का आनंद भी ले सकते हैं। अगर आप गोवा नहीं जा सकते तो यहां आपको गोवा जैसा आनंद मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

ओरछा

मध्यप्रदेश में ओरछा बेतवा नदी के किनारे स्थित है। ये शहर महलों और नक्काशीदार मंदिरों के कारण जाना जाता है। ओरछा भी भगवान राम की नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां रामराजा मंदिर है।

Image credits: social media
Hindi

ग्वालियर का किला

ग्वालियर का किला आप फ्री में घूम सकते हैं। किले में पहुंचने के लिए घुमावदार सड़क और बलुआ पत्थर पर की गई नक्कासी आपका मन मोह लेगी। ये किला शहर के बीच स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

मांडू

एमपी के धार जिले में स्थित मांडू में आप न्यू ईयर पर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। यहां रानी रूपमती का मंडप, बाज बहादुर महल, रीवा कुंड, दरिया खान का मकबरा देखने को मिलेगा।

Image credits: social media

इंग्लिश नहीं पढ़ने पर टीचर ने दी खौफनाक सजा, देखकर उड़ जाएंगे होश

2023 में राजस्थान की शाही शादियां, बॉलीवुड से क्रिकेटर ने यहां की शादी

कौन हैं MP के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

शिवराज के 6 मंत्रियों को ही मिली MP सरकार में जगह, इन 10 की हुई छुट्टी