मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें प्रिया पाठक ने पहली रैंक हासिल करते हुए टॉप किया है।
प्रिया पाठक के पिता कृष्ण शरण पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खमरेही में शिक्षक हैं और मां हाउस वाइफ है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी।
एमपी के सतना की रहने वाली प्रिया पाठक के परिवार और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हो गए हैं। आसपास के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।
प्रिया ने 5वीं क्लास तक की पढ़ाई गांव के ही सरस्वती विद्यालय की है। वहीं 12वीं की स्टडी नागौद नवोदय विद्यालय से की हुई है।
बता दें कि प्रिया ने ग्रेजुएशन 2017 में बीएससी बायो टेक्नोलॉजी और देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री ली है।
प्रिया यूपीएससी टॉपर IAS टीना डॉबी को अपनी प्रेरणा मानती है। प्रिया का कहना है कि वो मेरी आर्दश हैं उन्होंने 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।
प्रिया का कहना है कि जब मैंने 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हालांकि इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया का यूज किया था।