SAIL Recruitment 2023: विभिन्न मैनेजरियल पोस्ट के लिए Sail.co.in पर करें आवेदन, वैकेंसी, योग्यता समेत डिटेल

SAIL मैनेजरियल पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। योग्य उम्मीदवार Sail.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। पूरी डिटेल आगे पढ़ें।

Anita Tanvi | Published : Dec 30, 2023 7:34 AM IST / Updated: Dec 30 2023, 01:06 PM IST

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, सेल ने मैनेजरियल पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट Sail.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 41 पदों को भरेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी 2024 को समाप्त होगी। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल्स

Latest Videos

एजीएम (ई-5) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल): 7 पद

एजीएम (ई-5) (प्रोजेक्ट्स): 5 पद

मैनेजर (ई-3) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल): 12 पद

मैनेजर (ई-3) (मेटलर्जी): 2 पद

मैनेजर (मैकेनिकल-हाइड्रोलिक्स) (ई-3): 2 पद

मैनेजर (ई-3) (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी): 3 पद

मैनेजर (ई-3) (माइन्स) (केवल ओजीओएम के लिए): 3 पद

मैनेजर (ई-3) (प्रोजेक्ट्स): 5 पद

डिप्टी मैनेजर (ई-2) (पी एंड एचएस): 1 पद

असिस्टेंट मैनेजर (ई-1) (जिओलॉजी) (केवल ओजीओएम के लिए): 1 पद

पात्रता मापदंड

उम्मीदवार यहां उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए जरूरी योग्यता चेक कर सकते हैं।

SAIL Recruitment 2023 Detailed Notification Check Here

चयन प्रक्रिया

पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू या दोनों के माध्यम से किया जाएगा। यदि चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से होगा, तो न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित पदों के लिए 50% और एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल) के लिए आरक्षित पदों के लिए 40% होंगे।

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क ₹700/- और एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ₹200/- है। उम्मीदवारों को आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/एटीएम-सह-डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

इटली का एक यूरो वाला मकान कौन, कैसे, कहां से खरीद सकता है? जान लें नियम

मुकेश अंबानी, रतन टाटा नहीं ये है भारत के अब तक के सबसे अमीर बिजनेसमैन

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट