डायमंड क्वालिटी चेकिंग जॉब के लिए कौन-सा कोर्स करें और कितनी मिलेगी सैलरी?

Published : Sep 08, 2025, 05:07 PM IST
Diamond Grader Career

सार

Diamond Quality Checking Jobs: अगर आप हीरे की क्वालिटी चेक करने यानी डायमंड ग्रेडिंग के काम में करियर बनाना चाहते हैं तो जान लें इसके लिए कौन-से कोर्स जरूरी हैं, कहां से कर सकते हैं, कोर्स की अवधि क्या है। साथ ही इस जॉब में सैलरी कितनी मिलती है।

Diamond Grader Career: आज के समय में करियर के लिए सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी नौकरी ही विकल्प नहीं हैं। अब कई ऐसे नए और अनोखे प्रोफेशन सामने आ रहे हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं, लेकिन इनसे अच्छी कमाई की जा सकती है। ऐसा ही एक करियर है हीरे की जांच यानी डायमंड ग्रेडिंग। हीरा जांचने का काम सुनने में जितना आसान लगता है, असल में उतना ही बारीकी और फोकस मांगता है। इसके लिए खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि इस काम के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और इस फील्ड में कितनी सैलरी मिल सकती है। जानिए इस जॉब के बारे में पूरी डिटेल।

हीरे की जांच के लिए कौन-सा कोर्स करें?

हीरे की क्वालिटी पहचानना और उसकी जांच करना बेहद नाजुक काम है। इसके लिए जेमोलॉजी और डायमंड ग्रेडिंग से जुड़े कोर्स किए जाते हैं। भारत में ऐसे कोर्स कई जगहों पर उपलब्ध हैं, जिसमें-

  • जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (GII)
  • इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट (IDI)
  • इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI)

इन कोर्स की अवधि 3 महीने से 1 साल तक हो सकती है। इनमें आपको सिखाया जाता है कि असली और नकली हीरे में फर्क कैसे करें, हीरे का कलर, कट, क्लैरिटी और कैरेट वैल्यू कैसे पहचानें। कोर्स पूरा करने के बाद आप ज्वेलरी कंपनियों में डायमंड ग्रेडर या डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स

डायमंड ग्रेडर की सैलरी कितनी होती है?

  • इस जॉब में आपकी सैलरी आपकी स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है।
  • शुरुआत में 15,000 रुपए से 25,000 रुपए महीना कमा सकते हैं।
  • कुछ साल का अनुभव मिलते ही सैलरी 50,000 रुपए या उससे ज्यादा हो सकती है।
  • बड़ी ज्वेलरी कंपनियों और एक्सपोर्ट हाउसेस में पैकेज और भी बेहतर मिलता है।
  • अगर विदेश में काम करने का मौका मिला, तो सैलरी सीधे लाखों में पहुंच सकती है।

क्यों चुनें डायमंड ग्रेडर करियर?

इस समय डायमंड इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन नहीं है। अगर आपकी बारीकी पर पकड़ है और इस फील्ड में रुचि है, तो आप यहां एक सुरक्षित और अच्छा करियर बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Job Tips 2025: कॉलेज के बाद पहली नौकरी कैसे पाएं? फ्रेशर्स के लिए 7 काम के टिप्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?