
Diamond Grader Career: आज के समय में करियर के लिए सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी नौकरी ही विकल्प नहीं हैं। अब कई ऐसे नए और अनोखे प्रोफेशन सामने आ रहे हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं, लेकिन इनसे अच्छी कमाई की जा सकती है। ऐसा ही एक करियर है हीरे की जांच यानी डायमंड ग्रेडिंग। हीरा जांचने का काम सुनने में जितना आसान लगता है, असल में उतना ही बारीकी और फोकस मांगता है। इसके लिए खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि इस काम के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और इस फील्ड में कितनी सैलरी मिल सकती है। जानिए इस जॉब के बारे में पूरी डिटेल।
हीरे की क्वालिटी पहचानना और उसकी जांच करना बेहद नाजुक काम है। इसके लिए जेमोलॉजी और डायमंड ग्रेडिंग से जुड़े कोर्स किए जाते हैं। भारत में ऐसे कोर्स कई जगहों पर उपलब्ध हैं, जिसमें-
इन कोर्स की अवधि 3 महीने से 1 साल तक हो सकती है। इनमें आपको सिखाया जाता है कि असली और नकली हीरे में फर्क कैसे करें, हीरे का कलर, कट, क्लैरिटी और कैरेट वैल्यू कैसे पहचानें। कोर्स पूरा करने के बाद आप ज्वेलरी कंपनियों में डायमंड ग्रेडर या डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स
इस समय डायमंड इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन नहीं है। अगर आपकी बारीकी पर पकड़ है और इस फील्ड में रुचि है, तो आप यहां एक सुरक्षित और अच्छा करियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Job Tips 2025: कॉलेज के बाद पहली नौकरी कैसे पाएं? फ्रेशर्स के लिए 7 काम के टिप्स