Air Force Day 2025: जानिए कैसे बनाएं इंडियन एयर फोर्स में करियर?

Published : Oct 08, 2025, 10:06 AM IST
Indian Air Force Careers

सार

Indian Air Force Careers: 8 अक्टूबर एयर फोर्स डे पर जानिए कैसे बनाएं इंडियन एयर फोर्स में करियर। पढ़ें Flying, Technical और Ground Duty Branch की योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा और तैयारी की पूरी जानकारी।

How to Join Indian Air Force: हर साल 8 अक्टूबर को देशभर में एयर फोर्स डे मनाया जाता है। यह दिन हमारे वीर वायु सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति को सलाम करने का है। लेकिन एयर फोर्स डे सिर्फ जश्न का दिन नहीं है। यह उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा का दिन है, जो देश की सेवा करना और अपने करियर में कुछ अलग करना चाहते हैं। सोचिए, तेज रफ्तार से उड़ते लड़ाकू विमान, मिशन पर जाने वाले पायलट, तकनीकी टीम जो विमान तैयार करती है और जमीन पर मिशन को सफल बनाने वाले जवान, यही हैं एयर फोर्स के असली हीरो।

इंडियन एयर फोर्स में नौकरी कैसे मिलती है?

भारतीय वायु सेना में मुख्य रूप से तीन तरह की शाखाएं हैं, जिनमें करियर बनाया जा सकता है-

उड़ान शाखा (Flying Branch)

  • इसमें पायलट बनकर सीधे आसमान में उड़ान भरी जाती है।
  • इसके लिए 12वीं पास (Physics और Maths) या ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  • भर्ती NDA या CDS परीक्षा के जरिए होती है।
  • उम्र सीमा आमतौर पर 16.5 से 23 साल होती है।

तकनीकी शाखा (Technical Branch)

  • इसमें इंजीनियरिंग और तकनीकी रख-रखाव की जिम्मेदारी होती है।
  • विमानों और उपकरणों की मेंटेनेंस, IT और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी होती है।
  • इसके लिए BE या BTech पास होना जरूरी है।

ग्राउंड ड्यूटी शाखा (Ground Duty Branch)

  • इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव, अकाउंटिंग, मेडिकल और एजुकेशन जैसी जिम्मेदारियां होती हैं।
  • भर्ती के लिए AFCAT या CDS परीक्षा देनी होती है।
  • इसके लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- UPSC NDA 2 2025 रिजल्ट के बाद SSB इंटरव्यू कैसे होता है, इसमें कितने दिन लगते हैं? 

इंडियन एयर फोर्स में भर्ती के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं होती हैं?

NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)

  • 12वीं पास के लिए।
  • फ्लाइंग और टेक्निकल ब्रांच के लिए।
  • लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम चयन होता है।

CDS (संयुक्त रक्षा सेवा)

  • ग्रेजुएट होने पर।
  • फ्लाइंग, टेक्निकल और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए।
  • लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम चयन होता है।

AFCAT (एयर फोर्स सामान्य प्रवेश परीक्षा)

  • ग्रेजुएट होने पर।
  • फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी के लिए।
  • लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम चयन होता है।

एयर फोर्स करियर के लिए जरूरी योग्यता और फिटनेस एक नजर में

  • शिक्षा: 12वीं पास या ग्रेजुएट, ब्रांच के अनुसार।
  • उम्र सीमा: 16.5 से 28 साल, ब्रांच पर निर्भर।
  • शारीरिक और नेत्र फिटनेस: उड़ान और फाइटिंग के लिए जरूरी।
  • स्किल: नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, टीमवर्क और जल्दी निर्णय लेने की शक्ति।

अगर आप भी अपने करियर में देश की सेवा और आसमान की उड़ान दोनों चाहते हैं, तो भारतीय वायु सेना में नौकरी आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि सम्मान, चुनौती और गर्व का सफर है। इस एयर फोर्स डे पर अपने सपनों को उड़ान दें और तैयारी शुरू करें।

ये भी पढ़ें- कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा, जो उड़ाएंगी मिग-21 फाइटर प्लेन की ऐतिहासिक आखिरी उड़ान?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई