
How to Join Indian Air Force: हर साल 8 अक्टूबर को देशभर में एयर फोर्स डे मनाया जाता है। यह दिन हमारे वीर वायु सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति को सलाम करने का है। लेकिन एयर फोर्स डे सिर्फ जश्न का दिन नहीं है। यह उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा का दिन है, जो देश की सेवा करना और अपने करियर में कुछ अलग करना चाहते हैं। सोचिए, तेज रफ्तार से उड़ते लड़ाकू विमान, मिशन पर जाने वाले पायलट, तकनीकी टीम जो विमान तैयार करती है और जमीन पर मिशन को सफल बनाने वाले जवान, यही हैं एयर फोर्स के असली हीरो।
भारतीय वायु सेना में मुख्य रूप से तीन तरह की शाखाएं हैं, जिनमें करियर बनाया जा सकता है-
उड़ान शाखा (Flying Branch)
तकनीकी शाखा (Technical Branch)
ग्राउंड ड्यूटी शाखा (Ground Duty Branch)
ये भी पढ़ें- UPSC NDA 2 2025 रिजल्ट के बाद SSB इंटरव्यू कैसे होता है, इसमें कितने दिन लगते हैं?
NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)
CDS (संयुक्त रक्षा सेवा)
AFCAT (एयर फोर्स सामान्य प्रवेश परीक्षा)
अगर आप भी अपने करियर में देश की सेवा और आसमान की उड़ान दोनों चाहते हैं, तो भारतीय वायु सेना में नौकरी आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि सम्मान, चुनौती और गर्व का सफर है। इस एयर फोर्स डे पर अपने सपनों को उड़ान दें और तैयारी शुरू करें।
ये भी पढ़ें- कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा, जो उड़ाएंगी मिग-21 फाइटर प्लेन की ऐतिहासिक आखिरी उड़ान?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi