IAS, IPS की सैलरी कितनी होती है? क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं उन्हें

Published : Oct 07, 2025, 08:28 PM IST
IAS IPS Salary 2025

सार

IAS and IPS In Hand Salary: क्या आप जानते हैं कि भारत में आईएएस और आईपीएस अफसरों की सैलरी कितनी होती है। उन्हें भत्ते और किस तरह की लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। जानिए शुरुआती सैलरी से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक का वेतन और पेंशन के बारे में।

IPS, IAS Salary: देश में सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी में से एक हैं आईएएस और आईपीएस। UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार IAS बनते हैं, जबकि IPS इसके ठीक बाद आता है। इन अफसरों का प्रशासन और पुलिस विभाग में बेहद अहम रोल होता है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है और उन्हें सुविधाएं क्या-क्या मिलती हैं?

IAS और IPS की सैलरी कौन-कैसे तय करता है?

भारत सरकार में किसी भी सरकारी कर्मचारी की सैलरी तय करने का काम पे कमीशन करता है। सरकार समय-समय पर कमेटी बनाती है जो महंगाई, पद की जिम्मेदारियों और वरिष्ठता के आधार पर वेतन तय करती है। फिलहाल देश में 7वां वेतन आयोग लागू है।

आईएएस और आईपीएस की शुरुआती सैलरी कितनी होती है?

7वें वेतन आयोग के अनुसार, एक नए IAS या IPS अधिकारी की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह होती है। लेकिन इसमें सिर्फ बेसिक वेतन है। इसके अलावा उन्हें टीए, डीए, एचआरए, मोबाइल भत्ता और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। कुल मिलाकर, एक नए अफसर की इन हैंड सैलरी लगभग 1 लाख रुपये प्रति माह होती है।

ये भी पढ़ें- CEC Salary 2025: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कितनी सैलरी मिलती है?

IAS और IPS की सैलरी कैसे बढ़ती है?

जैसे-जैसे अधिकारी को प्रमोशन मिलता है और पदों पर जिम्मेदारी बढ़ती है, उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। IAS की टॉप रैंक कैबिनेट सेक्रेटरी की होती है, जहां बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये मंथली तक होती है। आमतौर पर IAS और IPS की बेसिक सैलरी 56,100 से लेकर 2,25,000 रुपये तक होती है, इसके अलावा भत्ते अलग से मिलते हैं।

आईएएस और आईपीएस को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

सैलरी के अलावा IAS और IPS अधिकारियों को कई लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें-

  • सरकारी बंगला या घर
  • गाड़ी और ड्राइवर
  • हाउस हेल्प और कुक
  • पेट्रोल लिमिटेड
  • सिक्योरिटी
  • छोटे जिलों में पोस्टिंग होने पर अक्सर सबसे बड़ा बंगला IAS अधिकारी को ही मिलता है।

आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स को मिलने वाले पेंशन और रिटायरमेंट

IAS और IPS को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है। पहले यह सीधे मिलती थी, लेकिन अब जो अधिकारी न्यू पेंशन स्कीम में इनवेस्ट करते हैं, उन्हें उसी हिसाब से रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है। आईएएस और आईपीएस अफसर सिर्फ सम्मान और जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि अच्छी सैलरी और सुविधाओं के साथ एक सुरक्षित करियर भी पाते हैं।

ये भी पढ़ें- हरियाणा IAS अमनीत पी कुमार: IIT मद्रास से पीएचडी, प्रशासन में कई अवॉर्ड्स, जानिए अचीवमेंट्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

सीजफायर से मेडे तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर