IPS Y Puran Kumar Wife: हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की पत्नी, IAS अमनीत पी कुमार, IIT मद्रास से हेल्थ इकोनॉमी में पीएचडी कर रही हैं। उन्होंने प्रशासनिक क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते हैं। जानें उनकी शिक्षा, करियर और उपलब्धियों के बारे में।
IAS Amneet P Kumar: हरियाणा प्रशासन में अपने बेहतरीन काम और योगदान के लिए जानी जाने वाली आईएएस अमनीत पी कुमार खबरों में हैं। वह हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की पत्नी हैं, जिन्होंने चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली। घटना के समय अमनीत पी कुमार जापान में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ थीं। इस घटना के बीच जानिए आईएएस अमनीत पी कुमार के एजुकेशन, करियर और उपलब्धियों के बारे में।
IAS अमनीत पी कुमार का शानदार एजुकेशन: पंजाब यूनिवर्सिटी से IIT मद्रास तक
अमनीत पी कुमार 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनके पति भी 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और दोनों की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई। शिक्षा के मामले में अमनीत काफी बहुआयामी प्रतिभा की मिसाल हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पंजाब यूनिवर्सिटी से की और अर्थशास्त्र व इतिहास में भी डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह आईआईटी मद्रास से हेल्थ इकोनॉमी में डॉक्टरेट (phD) की पढ़ाई कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- IPS अंजना कृष्णा: टाइपिस्ट की बेटी, सोलापुर DSP की UPSC रैंक और लाइफ फैक्ट्स
आईएएस अमनीत पी कुमार को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
अमनीत पी कुमार ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में स्वास्थ्य, वित्त और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अपनी छाप छोड़ी है। उनके उल्लेखनीय योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें शामिल हैं-
- LBSNAA डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल
- SKOCH गोल्ड अवार्ड
- इंडियन एक्सप्रेस पब्लिक हेल्थ केयर अवार्ड 2018
- आउटलुक पोषण अवार्ड 2019
- अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन पुरस्कार 2020
आईएएस अमनीत पी कुमार की वर्तमान जिम्मेदारियां, पोस्टिंग
फिलहाल, अमनीत पी. कुमार हरियाणा सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर की कमिश्नर और सेक्रेटरी हैं। इसके साथ ही वह महिला एवं बाल विकास, सिविल एविएशन और फॉरन कोऑपरेशन विभागों का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग में उनके योगदान को खास तौर पर सराहा गया, खासकर प्लेस्कूल पॉलिसी के तहत बच्चों के अधिकारों और जिम्मेदार प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देने के लिए।
जापान के दौरे पर IAS अमनीत पी कुमार
अमनीत पी कुमार इस समय मुख्यमंत्री के साथ जापान के दौरे पर हैं। यह दौरा हरियाणा सरकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विकास परियोजनाओं के तहत किया जा रहा है। उनके नेतृत्व और विशेषज्ञता ने उन्हें राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर एक सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी बना दिया है। आईएएस अमनीत पी कुमार की कहानी उन युवा छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए प्रेरणा है, जो प्रशासन और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं। उनका एजुकेशन क्वालिफिकेशन, पुरस्कार और जिम्मेदारियां यह दिखाती हैं कि सही तैयारी, मेहनत और शिक्षा से प्रशासनिक करियर में ऊंचाई हासिल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग छोड़ IAS बनी तेजस्वी राणा, लेडी सिंघम के रूप है पहचान, जानिए UPSC AIR और मार्क्स
