Career in Astrology: एस्ट्रोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

Published : Aug 18, 2025, 04:12 PM IST

Career in Astrology in India: अगर आपको ग्रह-नक्षत्रों की दुनिया आकर्षित करती है और आप ज्योतिष में करियर बनाना चाहते हैं, तो बता दें कि BHU समेत कई संस्थान इसकी पढ़ाई कराते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप ज्योतिष में सफल करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

PREV
15
एस्ट्रोलॉजर के रूप में बना सकते हैं अपना शनदार करियर

हर कोई अपने भविष्य को लेकर उत्सुक रहता है। नौकरी, बिजनेस, शादी या हेल्थ जैसी बातों में लोग अक्सर ज्योतिष से सलाह लेना पसंद करते हैं। इसी वजह से एस्ट्रोलॉजर्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। अगर आपको भी ग्रह-नक्षत्रों और सितारों की दुनिया में रुचि है और आप इसे करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए पढ़ाई भी की जा सकती है।

25
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से एस्ट्रोलॉजी में पढ़ाई का मौका

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी BHU (Banaras Hindu University) में एस्ट्रोलॉजी से जुड़े कई कोर्स कराए जाते हैं। यहां सिर्फ किताबों से पढ़ाई नहीं होती, बल्कि छात्रों को ज्योतिष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और रिसर्च प्रोग्राम्स भी कराए जाते हैं।

35
एस्ट्रोलॉजी में कौन-कौन से कोर्स और फीस कितनी?
  • MA (Acharya) in Astrology: यह पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। कोर्स की अवधि 2 साल है और फीस लगभग 4,000 रुपए हैं।
  • PG Diploma in Jyotish and Vastushastra: यह 1 साल का कोर्स है। फीस करीब 10,000 रुपए है।
  • PhD in Astrology: इस कोर्स की अवधि 3 साल है। फीस करीब 9,920 रुपए है।
  • UG Diploma in Jyotish and Vastushastra: कोर्स की अवधि 2 साल है। फीस 20,000 रुपए के आसापास है। यह अंडरग्रेजुएट लेवल का डिप्लोमा है।
  • बीएचयू में ये सभी कोर्स संस्‍कृत विद्या धर्म विज्ञान फैकल्टी के ज्योतिष विभाग से कराए जाते हैं।
45
Astrology कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता और शर्तें

आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए। एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलता है, जो आपके पिछले एग्जाम के मार्क्स से तय होती है। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं। SC, ST, OBC, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

55
BHU ही नहीं, एस्ट्रोलॉजी कोर्स के लिए और भी हैं कई संस्थान

BHU के अलावा देश के कई अन्य संस्थान भी एस्ट्रोलॉजी कोर्स ऑफर करते हैं। इनमें मुख्य हैं-

  • भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
  • भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु सेंटर
  • भारतीय विद्या भवन, मुंबई
  • इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजी साइंसेज
  • BHU, कोलकाता सेंटर
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories