HP Board 12th Toppers list 2023: यहां देखें इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स

Published : May 20, 2023, 02:09 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 02:31 PM IST
Bihar Board 12th Toppers List

सार

HP Board 12th Toppers list 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से 2023 में 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम की टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। टॉपर्स की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

एजुकेशन डेस्क। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया है। बोर्ड ने परिणाम के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं। 

साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यू ने 98.6 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। वहीं वृंदा ठाकुर ने 98.4 फीसदी मार्क्स हासिल कर कॉमर्स में टॉप किया है। इसके साथ ही तरनिजा शर्मा ने 97.4 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। परिणाम घोषित होने के बाद टॉपर्स को स्कूल की तरफ से बधाई दी जा रही है। 

ये भी पढ़ें. HP Board 12th Result 2023 Live: इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, 79.74 फीसदी पास...स्टूडेंट्स यहां करें चेक

पिछले साल 93.91 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा में सफल हुए थे। वर्ष 2022 में टॉपर्स की बात की श्रेणी में एक नहीं तीन-तीन नाम थे। हमीरपुर के क्षितिज, कांगड़ा की शगुन और बिलासपुर की अक्षिता ने समान अंकों के साथ टॉपर्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था। तीनों ने बराबर 98.6% मार्क्स हासिल किए थे।  तीनों ने 500 में से 493 नंबर हासिल किए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 में लड़कियां ही थीं। 

रीवैल्यूएन के लिए कर सकते हैं एप्लाई
हिमाचप प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में जो भी स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वह रीवैल्यूएशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। रीवैल्यूएशन के लिए स्टूडेंट्स के लिए 20 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं। रीवैल्यूशन के लिए स्टूडेंट्स के उस सब्जेक्ट्स में  20 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं।  इससे कम मार्क्स आने पर रीवैल्यूएशन के लिए एप्लाई नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें. 12वीं की परीक्षा में बेटी के आए 91% नंबर, फिर भी परिवार ही नहीं पूरा मोहल्ला बहा रहा आंसू, वजह जान आपकी आंखे हो जाएंगी नम

कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं

12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र पास हुए हैं तो 13 हजार स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट भी आई है। 13 हजार स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा  8139 स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए हैं।  

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?