सार
केरल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। केरल बोर्ड 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरने होंगे।
केरल एसएसएलसी 10वीं के परिणाम इस बार काफी अच्छा रहा। कुल 2581 स्कूलों का रिजल्ट अबकी बार 100 फीसदी रहा. ऐसे में इन स्कूलों में एक भी स्टूडेंट बोर्ड एग्जा में फेल नहीं हुआ है। इस बार 10वीं क्लास में 68,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने A+ ग्रेड प्राप्त की है।
ये भी देखें WB Board Class 10th Result 2023 : हाईस्कूल का परिणाम घोषित, 88.8% पास...स्टूडेंट्स यहां करें चेक
स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले केरल एसएसएलसी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं।
- केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें और प्रिंट अपने पास रख लें।
4.2 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी
केरल में इस साल करीब 4.2 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसके लिए प्रदेश भर में 4962 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा 9 मार्च से 29 मार्च के बीच कराई गई थी. इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा एक फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। वर्ष 2022 में कुल 99.26 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे। केरल में स्टूडेंट्स के पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स सभी सब्जेक्ट में आने जरूरी हैं. इससे कम मार्क्स आने पर स्टूडेंट फेल माना जाता है।
रीवैल्यूएशन के लिए करें अप्लाई
दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स यदि अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं तो वह रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिस भी सब्जेक्ट का रीवैल्यूएशन कराना है उसके लिए अलग-अलग आवेदन करें। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट के लिए अलग से रीवैल्यूएशन फीस देनी होगी। 20 मई से रीवैल्यूएशन के आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ सप्लीमेंट्री एगजाम 7 जून से होने की संभावना जताई जा रही है।